वायु प्रदूषण के बीच कैसे रखें अपने आपको फिट एंड फाइन ?
Ways to avoid Air Pollution : दिल्ली NCR सहित कई राज्यों में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से लोगों का स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ रहा है। इतना ही नहीं इसका असर लोगों की लाइफस्टाइल पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में जहरीले प्रदूषण से बचे रहना बेहद जरूरी है तो चलिए हम आपको इससे बचने के कुछ उपाय बताते हैं।
मास्क लगाएं
जहरीले प्रदूषण से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप जब भी बाहर निकलें तो मास्क लगाकर ही जाएं। साथ ही अपने परिवार वालों को भी मास्क पहनकर बाहर जाने को कहें। बता दें कि बाजार में आपको अच्छी क्वालिटी के मास्क मिल जाएंगे, जिससे आप इस जहरीले प्रदूषण के खतरे से अपने आपको हद तक बचा सकते हैं।
वॉक करते समय बरतें सावधानी
दूसरा, जब आप मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने के लिए निकलें तो अपने आसपास वालों से सावधानी बरतें। अगर ज्यादा जरूरी ना हो तो कुछ दिनों के लिए वॉक पर जाना बंद कर दें, जिससे वायु प्रदूषण से होने वाली परेशानी से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें - सर्दी की दस्तक से पहले आने लगे डरावने Video सामने, देखें गीजर चालू कर बाथरूम में घुसते ही कैसे लग गई आग
पानी पीतें रहे
वायु प्रदूषण से बचने का एक तरीका यह है कि आप ठीक मात्रा में पानी पीते रहें। पानी पीने से आपके शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत रहेगा। बता दें कि पानी पीने से शरीर में स्टोर टॉक्सिक बाहर निकलता रहेगा, जिससे आप फिट एंड फाइन महसूस करेंगे।
एयर प्यूरीफायर का करें इस्तेमाल
अगर बाहर हवा जहरीली है तो घर में आपको एयर क्वालिटी बेहतर बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि हवा की गुणवत्ता ठीक रहेगी तो आप फिट रहेंगे। आपको घर की एयर क्वालिटी को ठीक रखने के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे परिवार में बच्चे और बुजुर्ग को कोई परेशानी ना हो।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.