---विज्ञापन---

दांतों के पीलेपन को झट से दूर कर देगा आम का ये नुस्खा, ऐसे करें इस्तेमाल

How To Get Rid Of Yellow Teeth: अगर आपके दांत भी ज्यादा ही पीले दिख रहे हैं या इनमें कीड़ा लगा है। ऐसे में आप क्या करेंगे महंगे ट्रीटमेंट लेंगे, जिससे आपको राहत नहीं नुकसान भी हो सकता है। इसलिए आप ये आम की गुठलियों का ये नुस्खा अपना कर देखें।   

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jun 24, 2024 13:49
Share :

How To Get Rid Of Yellow Teeth: क्या आपके दांतों में भी कीड़ा लगा है? इससे दर्द भी होता रहता है। मसूड़ों में भी सूजन रहती है। इसके अलावा दांत पीले भी नजर आते हैं? अगर किसी के दांत पीले हैं और जरा सा कोई हंस दें तो पीले दांत दिखना लाजमी है। क्योंकि सबसे बड़ी बात है अगर कोई आपको एक दम टोक दें कि अरे हंसने से पहले अपने दांतों को तो जरा देख लो, कितनी ज्यादा शर्मिंदगी महसूस होती है।

कई बार इस समस्या के चलते हम बहुत सारे केमिकल युक्त चीजों का यूज करते हैं, लेकिन इससे पीलापन ठीक हो या न हो दांत जरूर कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में आज एक आम की गुठलियों से आप अपने दांतों से जुड़ी हर समस्या को दूर कर सकते हैं। ये नुस्खा न सिर्फ दांत मोती के जैसे चमका देगा बल्कि अन्य कई तरह की परेशानियां भी दूर करेगा।

---विज्ञापन---

आम की गुठलियों का ये नुस्खा जरूर ट्राई करें 

  • आम की गुठली का पाउडर (सुखाकर पाउडर का करें इस्तेमाल और ये खराब भी नहीं होता है)
  • नमक
  • खाने का सोडा

दांत पीले क्यों होते हैं?

दांतों  में पीलापन आने की कई वजहें हो सकती हैं, जैसे- स्मोकिंग, ओरल हाइजीन का बिल्कुल ध्यान न रखना, जेनेटिक या फिर गलत खानपान के चलते भी दांत पीले हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

कैसे करें इस्तेमाल 

दांत दर्द और मसूड़ों की सूजन 

आम की गुठली के पाउडर में नमक और थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर अपने दांतों और मसूड़ों पर हल्के-हल्के उंगलियों से मसाज करें। इससे दांत में दर्द दूर हो जाएगा. इसके अलावा मसूड़ों पर आ रही सूजन भी कम होगी।

माउथ फ्रेशनर की तरह करें इस्तेमाल 

आम की गुठली को छीलकर इसके बीज को 2 या 3 दिन के लिए सुखाकर रखें और इसका पाउडर बनाकर यूज करें। इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच  आम की गुठली का पाउडर लें, इसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं और खाने वाला सोडा मिलाकर इसमें पानी मिलाकर आप इसे माउथ फ्रेशनर की तरह यूज कर सकते हैं। इसके अलावा दांतों में लगा कीड़ा भी दूर होगा।

ये भी पढ़ें-  आंखों के नीचे काले घेरे? यहां जानें कारण और बचाव

ये भी पढ़ें-  हालात बदलने हैं तो खुद से पूछो 10 सवाल, जवाब पॉजिटिव रहे तो जरूर मिलेगी सफलता

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jun 24, 2024 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें