Toilet Ke Peele Dhabbe: सर्दियों में साफ-सफाई करना वाकई काफी मुश्किल हो जाता है. ठंड की वजह से पानी छूने का मन नहीं करता और आलस भी ज्यादा आती है. खासतौर पर टॉयलेट जैसी जगहों की सफाई करने में अक्सर लोग टाल देते हैं. लेकिन, अगर एक भी दिन टॉयलेट की सफाई ना की जाए तो गंदगी साफ नजर आती है और बदबू की वजह से अंदर जाने का भी मन नहीं करता है. साथ ही, सीट पर बैक्टीरिया भी पनपने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि ठंड के मौसम में भी आसान और कम मेहनत वाले तरीकों से टॉयलेट की सफाई की जाए, ताकि ज्यादा ताकत लगाए बिना ही बाथरूम साफ और हाइजीनिक बना रहे. वहीं, अगर साफ करने के बाद भी टॉयलेट बिल्कुल पीला नजर आ रहा है तो आपको हमारे बताए गए हैक को जरूर फॉलो करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- Homemade Kajal: दादी मां के इस नुस्खे से घर पर ही बनाएं ऑर्गेनिक काजल, आएगा चटख काला कलर
---विज्ञापन---
टॉयलेट के पीले धब्बे कैसे साफ करें? | Yellow Toilet Seat Stains Cleaning Tips
टॉयलेट सीट पीली क्यों हो जाती है?
रोजाना साफ करने के बाद भी टॉयलेट सीट पीली हो जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि यूरिन के कण सीट पर जम जाते हैं, जिसकी वजह से धीरे-धीरे सीट का कलर पीला होता चला जाता है. कई बार पानी ज्यादा पड़ने या फ्लश की वजह से भी ऐसा होता है. इसलिए वक्त पर सीट की डीप क्लीनिंग करते रहें, ताकि इसका कलर प्रभावित होने से बचाया जा सके.
---विज्ञापन---
20 रुपये में कैसे साफ करें सीट का पीलापन?
मार्केट में कई ऐसी चीजें हैं जिनकी मदद से सीट का पीलापन साफ किया जा सकता है. आप बेकिंग सोडा, टूथपेस्ट, ब्लीच पाउडर या फ्रूट सॉल्ट का इस्तेमाल करें. लेकिन, हम आपको फ्रूट सॉल्ट की मदद से सीट को साफ करने के तरीके बताएंगे.
फ्रूट सॉल्ट का करें इस्तेमाल
फ्रूट सॉल्ट से सीट का पीलापन पूरी तरह से साफ किया जा सकता है, क्योंकि इसमें साइट्रिक एसिड मौजूद होता है. इससे पीले दाग आसानी से साफ हो जाते हैं.
क्या करें?
- इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले टॉयलेट सीट को हल्का गीला करें.
- फिर पीली जगहों पर फ्रूट सॉल्ट डालें. आप 2 पैकेट सॉल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अब ब्रश की मदद से रगड़ें और ऊपर से थोड़ा गर्म पानी डालें.
- झाग बन जाने के बाद लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें. आप देखेंगे कि आपकी सीट बिल्कुल साफ हो चुकी है.
- अगर सीट अब भी साफ नहीं हुई है तो दोबारा सॉल्ट का इस्तेमाल करें.
इसे भी पढ़ें- पफर जैकेट को धोने का सही तरीका क्या है? बिना खराब किए यहां जानिए हाथों से कैसे साफ किया जाता है