---विज्ञापन---

Home Remedies For Open Pores: चेहरे पर दिख रहे हैं ओपन पोर्स तो अपनाकर देखें रसोई के ये 5 घरेलू नुस्खे

Home Remedies For Open Pores: चेहरे पर अक्सर रोम छिद्र दिखने लगते हैं जिससे स्किन का नक्शा ही बदल जाता है। इन ओपन पोर्स के लिए कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप दूर कर सकते हैं, आइए जानें.. 

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Apr 5, 2024 14:23
Share :
Home Remedies For Open Pores
खुले रोमछिद्रों के लिए घरेलू उपचार Image Credit: Freepik

Home Remedies For Open Pores: स्किन पोर्स का खुलना (Open Pores) एक कॉस्मेटिक समस्या होती है। इसका सामना हममें से आप भी कई लोग करते ही हैं। ये चेहरे की समस्या किसी को भी परेशान कर सकती है। वैसे ये लाइफ के लिए जोखिम नहीं है, लेकिन पिम्पल्स और एक्ने की वजह जरूर होती है।

ये पोर्स ज्यादातर आपके माथे, नाक, गाल और चिक पर नजर आ सकते हैं। हालांकि, इन्हें सही करना आसान तो नहीं है, लेकिन कुछ हद तक बंद कर सकते हैं और आपके किचन में भी कई ऐसी नेचुरल चीजें मिल जाती हैं, जिससे आप इस समस्या में राहत पा सकते हैं।

---विज्ञापन---

चेहरे पर बड़े ओपन पोर्स (open pores) को कम करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे हैं जो आप आजमा सकते हैं। यहां कुछ ऐसे नेचुरल उपाय हैं, जो ओपन पोर्स को समान करने में मदद कर सकते हैं-

गुलाब जल (Rose Water)

गुलाब जल चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत निखर जाती है और ओपन पोर्स भी कम होते हैं। गुलाब जल को कॉटन बॉल पर लेकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। इसे रोजाना करने से फायदा होता है।

---विज्ञापन---

नींबू का रस (Lemon Juice)

नींबू का रस एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और ओपन पोर्स को कम करने में मदद करता है। नींबू के रस को पानी मिला कर चेहरे पर 15-10 मिनट लगाएं और फिर बाद वॉश कर लें।

टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)

Premium Photo | Tea Tree essential oil alongside tea tree and leaves on a table

टी ट्री ऑयल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है और ओपन पोर्स को साफ करने में मदद करता है। एक बूंद टी ट्री ऑयल को किसी बेस ऑयल में मिलाकर चेहरे पर मसाज करें।

धनिये का पेस्ट (Coriander Paste)

Premium Photo | Coriander leaves with paste over white background

धनिये के पत्ते पीसकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। धनिये में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स ओपन पोर्स को कम करने में मदद करते हैं।

हल्दी और दही का पेस्ट (Turmeric and Yogurt Mask)

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं, जबकि दही में एल्फा हाइड्रोक्सी एसिड होता है जो ओपन पोर्स को छोटा करता है। हल्दी और दही को मिलाकर लेप बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें।

इस बात का ध्यान रखें किसी भी नए प्रोडक्ट या नुस्खे को ट्रायल करने से पहले एक पैच टेस्ट कर लेना चाहिए, ताकि त्वचा पर किसी तरह की चिपचिपी या एलर्जी न हो। अगर  त्वचा या किसी अन्य समस्या को लेकर ज्यादा चिंता है, तो एक डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Migraine Home Remedies: माइग्रेन दर्द से नहीं मिल रहा छुटकारा? 

 

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 05, 2024 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें