Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Holi 2023 Laddu Recipes: होली के मौके पर घर में बना सकते हैं ये 3 लड्डू, जानिए

Holi 2023 Laddu Recipes: जोश और रंग का त्योहार होली करीब आ रहा है और दोस्तों और परिवार के साथ सबसे अच्छा आनंद लिया जाता है। जब परिवार और दोस्त पास होते हैं तो हर कोई इस दिन को विशेष और आनंदमय बनाने के लिए पारंपरिक होली भोजन तैयार करता है। इस बार होली पर […]

Holi 2023 Laddu Recipes: जोश और रंग का त्योहार होली करीब आ रहा है और दोस्तों और परिवार के साथ सबसे अच्छा आनंद लिया जाता है। जब परिवार और दोस्त पास होते हैं तो हर कोई इस दिन को विशेष और आनंदमय बनाने के लिए पारंपरिक होली भोजन तैयार करता है। इस बार होली पर आप अपने करीबियों को क्या खास परोसने वाले हैं? हर बार के भोजन से हटकर इस बार मेहमानों को खास तरह के लड्डू (Laddu Recipe in Hindi) चखाना ना भूलें। आज हम आपके लिए तीन ऐसे स्वादिष्ट लड्डू लाएं हैं जिसे देखकर ही लोगों के मुंह में पानी आ सकता है। आइए जानते हैं कि होली पर कौन-कौन से लड्डू आप सर्व कर सकते हैं। और पढ़िए –Kanji vada Recipe: होली पर बनाएं स्पेशल ‘कांजी वड़ा’, ये है बनाने की स्पेशल विधि

Holi 2023 Laddu Recipes in Hindi

Kesar Malai Laddu: किसी खास अवसर या मुंह मीठा करने के लिए केसर मलाई लड्डू एक अच्छी मिठाई कहलाई जा सकती है। ये मिठाई पारंपरिक पनीर और मलाई के बजाय पनीर और गाढ़े दूध को मिलाकर भी बनाई जा सकती है। ये लड्डू बहुत सॉफ्ट होते है जो आपके मुंह में पिघल जाता है। इसे बनाकर कुछ दिनों तक रखा भी जा सकता है। Nariyal Ke Laddu: नारियल का लड्डू कई लोगों की पसंद होता है। इसे खाने के लिए किसी दिन का इंतजार किया जाए ये भी सही नहीं है क्योंकि ये स्वादिष्ट लड्डू आप रोजोना भी अपने भोजन के साथ मिठाई के तौर पर खा सकते हैं। घर में मेहमानों को सर्व करने के लिए भी ये एक टेस्टी लड्डू होता है। Churme Ke Laddu: प्रसिद्ध गुजराती और राजस्थानी मिठाइयों में चूरमा लड्डू शामिल हैं। ये आटे के चूरमे से बनाया जाता है। आटे को चीनी के साथ भूनकर तैयार किया जाता है और फिर लड्डू के आकार में इसे तैयार किया जाता है। इसे काफी लोग रोज खाना पसंद करते हैं। और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---