Healthy Snacks Tips: आज के समय में बहुत से लोग अपनी हेल्थ का ध्यान रखते हैं. कोई जिम जाता है तो कोई हेल्दी डाइट अपनाता है. इसके साथ ही ऐसे लोग भी हैं जो मीठा खाने से पूरी तरह परहेज करते हैं. लेकिन वेट लॉस के दौरान जब मीठा खाने की क्रेविंग आती है, तो समझ ही नहीं आता कि क्या खाएं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. नीचे ऐसे विकल्प दिए गए हैं जिन्हें आप डाइट के साथ ले सकते हैं और अपनी मीठे की क्रेविंग भी पूरी कर सकते हैं.
वेट लॉस स्नैक्स | Weight Loss Snacks
फ्रूट सलाद
आप चाहें तो फ्रूट सलाद का सेवन कर सकते हैं. फल जैसे सेब, पपीता, संतरा, और ब्लूबेरी का सलाद तैयार करें. यह फाइबर आपको विटामिन C देंगें और मीठा खाने की तलब को तुरंत शांत करने में मदद करेंगे.
---विज्ञापन---
डार्क चॉकलेट
आप चाहें तो डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं. 70% या उससे अधिक कोको वाली डार्क चॉकलेट का एक छोटा टुकड़ा. इसमें कम शुगर और अधिक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. वेट लॉस के दौरान मीठा खाने की क्रेविंग को संतुलित करता है.
---विज्ञापन---
ड्राई फ्रूट्स और नट्स के साथ योगर्ट
ड्राई फ्रूट्स और नट्स के साथ योगर्ट बहुत ही हेल्दी स्नेक है. लो-फैट योगर्ट में थोड़े ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू और किशमिश डालकर खाएं. यह प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है और लंबे समय तक पेट भरा रखता है.
ये भी पढे़ं- केमिकल डाई से बना लें दूरी, घर पर आसानी से रेडी करें नेचुरल Hair Dye; झटपट काले होंगे सफेद बाल
ओट्स कुकीज
घर पर बने ओट्स कुकीज बेस्ट ऑप्शन है. बेकिंग पाउडर और थोड़ी गुड़ या हनी से बनी कुकीज. यह फाइबर से भरपूर और शुगर कम होने के कारण वेट लॉस के दौरान सुरक्षित विकल्प है.
एप्पल चिप्स
सेब को पतला काटकर बेक करें और हल्का दालचीनी पाउडर डालें. यह क्रंची और मीठा स्नैक है, जो शुगर की क्रेविंग को पूरा करता है और कैलोरी कम होती है.