---विज्ञापन---

Haunted Railway Station: ये हैं 4 डरावने रेलवे स्टेशन, यहां से आती है आत्माओं के चिल्लाने की आवाज!

Haunted Railway Station: आप सब ने भूत-प्रेतों की कहानियां किसी न किसी से सुनी ही होंगी और फिल्मों में भी देखी होंगी। भूत-प्रेत होते हैं या नहीं, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। देश में कई ऐसी जगहें हैं जो अपनी डरावनी जगहों के लिए मशहूर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 28, 2023 23:24
Share :
haunted railwat station in mumbai, list of haunted railway station in india
Haunted Railway Station

Haunted Railway Station: आप सब ने भूत-प्रेतों की कहानियां किसी न किसी से सुनी ही होंगी और फिल्मों में भी देखी होंगी। भूत-प्रेत होते हैं या नहीं, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। देश में कई ऐसी जगहें हैं जो अपनी डरावनी जगहों के लिए मशहूर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में कई ऐसे रेलवे स्टेशन भी हैं जिन्हें भूतिया माना जाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ डरावने रेलवे स्टेशनों के बारे में।

नैनी रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित नैनी जंक्शन रेलवे स्टेशन को भूतिया माना जाता है। इस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर नैनी जेल है, यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर अंग्रेजों ने बहुत अत्याचार किये थे , जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। ऐसा माना जाता है कि इस स्टेशन के आसपास उन्हीं की आत्माएं घूमती हैं, हालांकि इस स्टेशन पर अब तक ऐसा कुछ नहीं देखा गया है लेकिन लोगों ने इस स्टेशन के बारे में एक धारणा बना ली है।

मुलुंड स्टेशन

मुंबई में स्थित मुलुंड स्टेशन को भी बहुत भूतिया माना जाता है। इस स्टेशन पर आने वाले लोगों यह दावा है कि शाम होने के बाद यहां से किसी के रोने और चीखने-चिल्लाने की आवाज आती है।

ये भी पढ़ें- Haunted Railway Station: भारत के इस स्टेशन पर 42 साल तक नहीं रुकी एक भी ट्रेन, वजह जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

चित्तूर रेलवे स्टेशन

डरावने स्टेशनों की लिस्ट में आंध्र प्रदेश स्थित चित्तूर रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। इस स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि एक बार हरि सिंह नाम का एक सीआरपीएफ जवान ट्रेन से उतरा तभी आरपीएफ और टीटीई ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। तभी से उसकी आत्मा इस रेलवे स्टेशन पर इंसाफ के लिए भटकती है और लोगों ने कई बार यहां अजीब घटनाओं का अनुभव किया है।

सोहागपुर स्टेशन

सोहागपुर स्टेशन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास है। इसके स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि रात होते ही यहां से किसी महिला के रोने और चीखने-चिल्लाने की आवाज आती है, जो बेहद डरावनी होती है।

HISTORY

Written By

Mahak Singh

First published on: Sep 28, 2023 11:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें