Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Hartalika Teej 2025: इस हरतालिका तीज पर लगाएं ये नई-नई मेहंदी डिजाइन, सब कहेंगे वाह

हरतालिका तीज आज यानी 26 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। अगर आप भी इस तीज पर सुंदर और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं, साथ ही अब तक अपने हाथों में मेहंदी नहीं रचाई है तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग डिजाइनों के बारे में जिन्हें आप आज रात लगा सकती हैं, ताकि कल सुबह तक आपकी मेहंदी खूब रचे और बेहद खूबसूरत लगे।

Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज का दिन हर महिला के लिए बहुत ही खास होता है। तीज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और खास रूप से सजती-संवरती हैं। कुछ महिलाओं के लिए यह उनकी पहली हरतालिका तीज हो सकती है। ऐसे में बहुत सी लड़कियों और महिलाओं को मेहंदी लगाने का शौक होता है, और हर त्योहार पर मेहंदी लगाना शुभ भी माना जाता है। अगर आप भी उन्हीं में से हैं और इस तीज को खास बनाना चाहती हैं, तो ये कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेंगी।

झूले वाली मेहंदी डिजाइन

हरतालिका तीज पर झूला झूलने का काफी महत्व होता है। आप इस अवसर पर झूले पर बैठी लड़की की आकृति वाली मेहंदी डिजाइन चुन सकती हैं। इसके चारों ओर छोटे-छोटे फूल बनाकर आप इसे और भी आकर्षक बना सकती हैं।

---विज्ञापन---

मोर वाली मेहंदी डिजाइन

मोर का डिजाइन पारंपरिक और सुंदर माना जाता है। आप चाहें तो इस मेहंदी को और भी सुंदर बनाने के लिए मोर के आसपास बेल के आकार में फूल या पंख बनवा सकती हैं, जो आपके हाथों को बेहद खूबसूरत लुक देंगे।

---विज्ञापन---

कड़ा मेहंदी डिजाइन

कड़ा मेहंदी डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में है। इसे लगवाने के बाद आपको अलग से कोई कड़ा या ब्रेसलेट पहनने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि यह मेहंदी खुद ही ब्रेसलेट जैसा लुक देती है। इसके साथ ही रचने के बाद काफी ज्यादा
सुंदर लगती है।

ये भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025: अपने शादी के दुपट्टे को तीज पर ऐसे करें स्टाइल, दिखेंगे सबसे अलग

मोर पंख मेहंदी डिजाइन

अगर आप ऑफिस जाती हैं या ज्यादा भारी मेहंदी नहीं चाहती हैं, तो मोर पंख वाली सिंपल डिजाइन ट्राय कर सकती हैं। यह दिखने में भी क्लासी लगती है और खुद से भी आसानी से लगाई जा सकती है।

ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

अगर आप कुछ हेवी और डिटेलिंग वाला डिजाइन चाहती हैं, तो ब्राइडल स्टाइल मेहंदी एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह हाथों और पैरों दोनों पर बेहद खूबसूरत लगती है और तीज के खास मौके पर परफेक्ट रहती है।

ये भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025: तीज पर छा जाना है? ये लेहंगा साड़ियां आपको बना देंगी स्टाइल आइकन


Topics:

---विज्ञापन---