---विज्ञापन---

Happy Teddy Day: अपने साथी को प्यारा सा टेडी गिफ्ट देकर इस खास अंदाज में करें प्यार का इजहार

Teddy Day: टेडी डे पर अपने प्यार का इजहार करना और खास हो सकता है, अगर आप कुछ अनोखे तरीके से अपने पार्टनर को गिफ्ट दें और  उन्हें अपने की बात बताएं। ऐसे ही कुछ आइडिया आपके लिए लेकर आए हैं, जो इस दिन को बना देंगे खास।

Edited By : Deepti Sharma | Feb 10, 2024 06:10
Share :
teddy day
टेडी डे Image Credit:

Teddy Day: वैलेंटाइन वीक का आज चौथा दिन है और हर दिन कपल्स के लिए खास होता है। ऐसे में कोई अपने बाथ से मौका जाने नहीं देगा और इस दिन जितना होगा यादगार बनाने की कोशिश करेगा। इसके लिए कपल्स कई सारी तैयारियां करते हैं। जैसे की बात हो रही है वैलेंटाइन वीक की, तो आज यानी 10 फरवरी को ‘टेडी डे’ मनाया जा रहा है।

ऐसे में आप अपने साथी को एक से बढ़कर एक टेडी गिफ्ट में दे सकते हैं। चलिए  5 तरीकों से आप अपने पार्टनर को टेडी देकर उन्हें खुश कर सकते हैं और अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

बुके वाला टेडी

अगर आप अपने साथी को टेडी देना चाहते हैं, तो आप उन्हें बुके के तौर पर टेडी दे सकते हैं। बस इसके लिए फूलों की बजाय कई सारे छोटे-छोटे टेडी लगाएं और बुके के साइज में बना कर गिफ्ट कर सकते हैं।

हार्ट शेप वाला टेडी

heart shape teddy

Image Credit: Freepik

मार्केट में कई तरह के टेडी बियर मिल जाते हैं। ऐसे में आप आप अपने प्रेमी को हार्ट शेप वाला टेडी बियर खरीद कर दे सकते हैं और ये आपके पार्टनर के लिए एक यादगार लम्हा बन जाएगा।

---विज्ञापन---

लाल रंग का टेडी बियर

अगर आपके साथी को  अलग-अलग कलर पसंद हैं, तो लाल सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा। बड़े साइज में लाल रंग का टेडी बियर आप अपने पार्टनर को दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Happy Chocolate Day: वैलेंटाइन वीक में तीसरा दिन है बड़ा खास, रिश्ते में इन 5 तरह से लाएं मिठास

फूलों के साथ टेडी

फूल और टेडी का मेल आपके साथी को बेहद पसंद आएगा। अगर आप अपनी भावनाएं बताना चाहते हैं, तो टेडी बियर और बुके के कॉम्बो से अपने पार्टनर को सरप्राइज दें।

टेडी कुशन

अपने पार्टनर को कुशन वाला टेडी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। इससे आपके साथी का कमरा सुंदर लगेगा और गिफ्ट को जब-जब आपका साथी देखेगा, तो उसे आपके प्यार का एहसास दिलाता रहेगा और बताएगा कि आप कितने इंर्पोटेंट हैं।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 10, 2024 06:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें