---विज्ञापन---

Happy New Year 2024 Wishes: नए साल पर अपने करीबियों को करना है विश? ये 4 आइडियाज रहेंगे बेस्ट!

Happy New Year 2024 Wishes Ideas: आप भी अपने खास दोस्तों को Happy New Year 2024 पर स्पेशल तरीके से बधाई देना चाहते हैं तो ये 4 आडिया आपके लिए आपकी मदद कर सकते हैं...

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 29, 2023 14:57
Share :

Happy New Year 2024 Wishes Ideas: नए साल के आने और पुराने साल के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। अक्सर लोग नए साल पर एक-दूसरे को फोन पर मैसेज भेजकर बधाई देते हैं। क्या आप भी अपने किसी खास को Happy New Year 2024 पर इसी तरह की सिंपल बधाई देना चाहते हैं या फिर स्पेशल तरीके से विश करना पसंद करेंगे? अगर आप स्पेशल तरीके बधाई देना चाहते हैं तो आप 200 रुपए के अंदर आने वाले ग्रीटिंग कार्ड्स और गिफ्ट्स के साथ इसे खास बना सकते हैं। हम आपके लिए ऐसे आडिया लेकर आए हैं जिसके साथ आप अपने दोस्त को स्पेशल तरीके विश कर सकते हैं।

Message Gift Box Greeting Card

---विज्ञापन---

New Year 2024 के मौके पर आप अपने खास को ‘मैसेज गिफ्ट बॉक्स ग्रीटिंग कार्ड’ देकर बधाई दे सकते हैं। इस मैसेज गिफ्ट बॉक्स में शायरियां, आने वाले साल के लिए शुभकामनाएं, मोटिवेशनल कोट्स लिखे हुए होते हैं। इस मैसेज गिफ्ट बॉक्स को आप ऑनलाइन मंगवा सकते हैं, फ्लिपकार्ट और बाकी शॉपिंग साइट पर यह आपको 200 रुपए तक में मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: PNB का करोड़ों ग्राहकों को Pre-Diwali Gift! FD पर बढ़ाई ब्याज दर

---विज्ञापन---

20 Reasons Why I Love You Greeting Card

नए साल के मौके पर आप किसी को बताना चाहते है कि वो आपके लिए खास क्यों है? और आप उससे प्यार क्यों करते हो। इसमें आप अपने खास दोस्त को उसकी 20 ऐसी खासियत के बारे में बता सकते हैं, जिसकी वजह से आप उसके साथ अपना आने वाला साल भी बिताना पसंद करेंगे। आप इस 20 Reasons Why I Love You Greeting Card को ऑनलाइन मंगा सकते हैं, ये भी आपको 200 रुपए तक में मिल सकता है।

New year Mirror card

New Year 2024 के अवसर पर आप अपने दोस्त को New year Mirror card के साथ भी बधाई दे सकते हैं। इस कार्ड में एक शीशा होता है, जिसके नीचे नए साल के लिए बेस्ट विश लिखी होती है। जैसे आपका इसे खोलेगा उसे खुद का चेहरा दिखाई देगा। यह कार्ड आपको अमेजन पर 200 रुपए तक में आराम से मिल सकता है।

दे सकते हैं नए साल पर तोहफा

अगर आप नए साल पर ग्रीटिंग कार्ड के अलावा दूसरे तरीके से भी न्यू ईयर विश करना चाहते हैं तो गैजेट्स, स्मार्ट वॉच, मेकअप प्रोडक्ट्स या बैग आदि भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Best Doodle Calendar for New Years 2024

आप अपने दोस्त को नए साल के मौके पर यह कैलेंडर भी गिफ्ट करते हुए बधाई दे सकते हैं। इस कैलेंडर में हर महीने के लिए एक मोटिवेशनल कोट लिखा होता है। आपको यह अमेजन और बाकी ई-कॉमर्स साइट पर 300 रुपए तक में आराम से मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: New Year Planning Tips: नए साल पर घूमने से पहले फोन में करें ये 5 काम

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 29, 2023 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें