TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Happy Marriage Life Ground Rules: लव और अरेंज मैरिज में लाएं अंडरस्टैंडिंग, पार्टनर्स के लिए ये 9 बेहतरीन टिप्स

Happy Marriage Life: हम आपको हैप्पी मैरिज लाइफ के कुछ नियमों और पहलुओं के बारे में बताएगें।

Happy Marriage Life
Happy Marriage Life: शादी अरेंज मैरिज हो या फिर लव मैरिज। इसमें बंधने के बाद कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। जिससे आगे चलकर किसी भी तरह की कोई गलतफहमी न होने पाएं। शादी के लिए सबसे जरूरी तीन चीजें हैं-आपसी भरोसा, एक-दूसरे की इज्जत करना, दोनों में प्यार का होना, मुझे लगता है ये तीनों तत्व रिश्ते की जड़ होते हैं। इन तीनों में से अगर एक भी ना हो तो रिश्तों में मिठास नहीं रहती और जीवन में उलझने बनी रहती है। शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाने के लिए जरूरी होता है, पति और पत्नी दोनों का इस रिश्ते में खुश रहना, अगर ऐसा नहीं होता है तो एक शादी सफल नहीं मानी जाती है। इसलिए इन कुछ टिप्स के साथ हम आपको हैप्पी मैरिज लाइफ के कुछ नियमों और पहलुओं के बारे में बताएगें, उम्मीद करते है..यह टिप्स आपकी मदद करेंगे। भरोसा: सबसे पहले दोनों पार्टनर्स के बीच विश्वास होना चाहिए और इसमें कभी भी छूट नहीं होनी चाहिए। विश्वास के बिना शादी, चाहे लव हो या अरेंज, कभी सफल नहीं होगी। दोनों पार्टनर्स को एक-दूसरे के प्रति वफादार रहकर विश्वास बनाए रखना चाहिए। वहीं, शादी को लेकर हर महिला के कई सपने होते हैं। वे अपने पति से कई सारी उम्मीदें रखती हैं। फाइनेंस मैनेजमेंट: चाहे अरेंज मैरिज हो या लाइव मैरिज, दोनों पार्टनर्स को अपने फाइनेंस को अच्छे से मैनेज करने की जरूरत होती है। दोनों को एक दूसरे की आय और बचत के बारे में पता होना चाहिए और सभी इन्वेस्टमेंट प्लानिंग एक साथ मिलकर बनानी चाहिए। किसी भी बड़े खर्च से पहले उन्हें एक-दूसरे से सलाह भी लेनी चाहिए। [caption id="attachment_402744" align="aligncenter" ] Happy Marriage Life[/caption] घर के काम: दोनों पार्टनर्स को घर के कामों का ध्यान रखना चाहिए। हाउस हेल्प होने के बाद भी कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें घर में रहने वालों को करना जरूरी होता है। ऐसी सभी चीजें दोनों पार्टनर्स के बीच बराबर-बराबर बांटी जानी चाहिए। टाइम: सबसे महत्वपूर्ण चीज आज के समय में जो है वह है समय यानी एक-दूसरे को समय देना चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पार्टनर एक-दूसरे को कितना जानते हैं, उन्हें शादी को सफल बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ समय बिताना होगा। परिवार: रिश्ते के साथ-साथ परिवार भी संभालना पड़ता है। परिवार में ससुराल वाले और उनकी जिम्मेदारियां शामिल हैं। भले ही ससुराल वाले अलग रह रहे हों, उनका ख्याल रखना पड़ता है। अरेंज मैरिज में आप उनके लिए नए हो सकते हैं या लंबे समय से एक-दूसरे को जानते होंगे लेकिन जिम्मेदारियां वही रहेंगी। [caption id="attachment_402746" align="aligncenter" ] Happy Marriage Life[/caption] बुराई करने से बचे: अपने ससुराल वालों की बुराई न करें। उनके साथ अपने माता-पिता के सम्मान व्यवहार करें, उन्हें समय दें और उनसे रोजाना से मिलें। झूठ बोलने से बचें: उन सभी बातों को सामने न लाएं जो आप दोनों के बीच अतीत में हुए थे। इससे रिश्ता खराब हो सकता है।अपने पार्टनर से कुछ भी न छुपाएं,चाहे वह आपके पिछले रिश्ते के बारे में हो या कुछ और जो आपके साथी को पता होना चाहिए। इसे छुपाने से झगड़ा हो सकता है और रिश्ता भी टूट सकता है। छुपना अपने साथी से झूठ बोलने के बराबर है। [caption id="attachment_402747" align="aligncenter" ] Happy Marriage Life[/caption] शराब का सेवन न करें: एक-दूसरे के साथ बात करने या जानकारी शेयर करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्हें अपने पार्टनर के साथ सच्चा रहने के लिए शराब या नशीली दवाओं का सहारा नहीं लेना चाहिए। माफी: शादी में दोनों पार्टनर्स को छोटी-छोटी बहसों पर एक-दूसरे को माफ कर देना चाहिए। किसी बहस को उस हद तक खींचने का कोई मतलब नहीं है जिससे रिश्ता टूट जाए।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.