Confession Day: अब दुनियाभर में एंटी-वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है और आज कन्फेशन डे है। आज यानी 19 फरवरी को एंटी वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन को कन्फेशन डे मनाया जा रहा है। यह दिन उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्होंने कभी किसी कारण कुछ बातें अपने मन में दबा कर रखी हैं और अब वो इस चीज को लेकर परेशान है और चाह रहा है या चाह रही है कि सारी गलतियां वो एक्सेप्ट करें।
खासतौर पर यह दिन उन लोगों के लिए है, जो लंबे टाइम से खुद को किसी के सामने एक्सप्रेस नहीं कर पाए हैं। इस दिन आप किसी स्पेशल इंसान के साथ अपने कुछ ऐसे राज खोलते हैं, जो आप ने कभी किसी समय छिपाए थे, लेकिन अब आप झूठ का बोझ उठा नहीं पा रहे है और सब कुछ बता देना चाहते हैं। यह पूरा दिन अपनी फीलिंग्स और आइडिया को किसी के सामने कहते हैं।
ये भी पढ़ें- Flirting Day 2024: इन 5 तरीकों से करें कोई फ्लर्ट, तो हो जाएं अलर्ट
इसका मकसद लोगों को एकमात्र दूसरों के सामने अपने अपराध को स्वीकार करना होता है। इसी ऑर्डर में काफी समय पहले ही बिशप के सामने कन्फेशन करने की शुरुआत हुई थी। 5 वीं सेंचुरी में रोमन चर्च में लेंट के पहले दिन पवित्र गुरुवार को कन्वेंशन करना काफी साधारण था।