---विज्ञापन---

गंजेपन से क्या आप भी हैं परेशान? तो करें ये 3 काम

Baldness Treatment: बाल झड़ने के पीछे कोई लंबी बीमारी, शारीरिक व मानसिक तनाव, दवाइयों के साइड इफेक्ट्स या पोषण में किसी चीज की कमी भी हो सकती है,तो आइए हम आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं,जिनके इस्तेमाल से आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 6, 2023 21:56
Share :
hair fall, baldness treatment, hair fall reducing, effective solution, hair fall treatment effective solution

Baldness Treatment: एक वक्त था जब गंजेपन को बुढ़ापे की निशानी समझा जाता था, लेकिन आजकल 20 से 25 साल के लोग भी हेयर फॉल के शिकार हो रहे हैं। इसके पीछे की वजह उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफस्टाइल हो सकती हैं।

कई लोगों के बाल तो शादी करने से पहले ही लगभग पूरी तरह झड़ जाते हैं जिस कारण उन्हें शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस का शिकार होना पड़ता है। और परेशान रहते हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कुछ मामलों में ऐसा जेनेटिक कारणों से हो सकता है,लेकिन ज्यादातर केस में ये फास्ट फूड हैबिट्स की वजह से होता है।

---विज्ञापन---

बाल झड़ने के पीछे कोई लंबी बीमारी, शारीरिक व मानसिक तनाव, दवाइयों के साइड इफेक्ट्स या पोषण में किसी चीज की कमी भी हो सकती है,तो आइए हम आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं,जिनके इस्तेमाल से आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं।

आपको गंजेपन से बचाएंगी ये चीजें

1. आंवला-नीम

आंवला और नीम की मदद से आप गंजेपन से राहत पा सकते हैं। ये बालों को वापस लाने में मददगार हैं। इसके लिए थोड़ा सा आंवले का पाउडर और नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें,और इस पानी से हफ्ते में दो बार अपने सिर को धोयें। इससे बालों का झड़ना भी रुक जायेगा और नये बाल भी उगने लगेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Hair Fall Stop: रोज झड़ रहे बालों से निजात दिलाएगा ये मेथी का घरेलू नुस्खा, जड़ से मिलेगी मजबूती, हेयर हो जाएंगे शानदार

यह भी देखें

2. मुलेठी का करें उपयोग

बालों को वापस लाने और गंजापन दूर करने के लिए आप मुलेठी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए थोड़ी सी मुलेठी लें और इसमें दूध की कुछ बूंदे डालें, साथ ही एक चुटकी केसर भी डाल लें और फिर इसको पीसकर बारीक पेस्ट बना लें, और इस पेस्ट को रात में सोने से पहले अपने सिर पर लगाएं और सुबह शैम्पू से धो लें। ऐसा करने से बालों का झड़ना कम होने लगता है।

3. प्याज का करें इस्तेमाल

सबसे पहले प्याज को छीलकर बीच से दो हिस्सों में काट लें और अब इस प्याज को सिर में उस जगह पर धीरे-धीरे रोजाना पांच-सात मिनट तक रगड़ें जहां से बाल ज्यादा झड़ रहे हैं। इससे बालों का झड़ना भी बंद होगा और नए बाल भी आने लगेंगे।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। News24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें।

यह भी देखें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 06, 2023 09:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें