Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Hair Care: हेयर ग्रोथ में ब्रेक? जानिए कैसे एक स्कैल्प मसाजर बदल सकता है आपकी बालों की हेल्थ

लंबे बाल तो हर कोई चाहता है। इसके लिए लोग कई सारे उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों को लंबे और घने करने में हेयर स्कैल्प मसाजर (Hair Scalp Massager) एक अहम भूमिका निभाता है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं कि आप किस तरह से हेयर स्कैल्प मसाजर को सही तरीके से अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hair Care: आज के समय में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन चुकी है। लगभग हर दूसरा व्यक्ति इस परेशानी से जूझ रहा है और इस डर में जी रहा है कि कहीं उसके बाल पूरी तरह से न झड़ जाएं। महंगे शैंपू, तेल और ट्रीटमेंट आजमाने के बाद भी जब कोई फर्क नहीं पड़ता, तो लोग निराश हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों की सेहत सुधारने में एक छोटी-सी चीज बहुत बड़ा रोल निभा सकती है? वो है स्कैल्प मसाजर।

यह न सिर्फ ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, बल्कि स्कैल्प को रिलैक्स करता है और हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव करके बालों की ग्रोथ को नेचुरली बढ़ाता है तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने बालों पर सही तरीके से स्कैल्प मसाजर का उपयोग कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

डाउनवर्ड स्ट्रोक

डाउनवर्ड स्ट्रोक में आप स्कैल्प मसाजर को सिर के ऊपर से लेकर गर्दन की ओर धीरे-धीरे चलाएं। यह ब्लड फ्लो को नीचे की ओर खींचता है और पूरे स्कैल्प में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचता है। इससे बाल लंबे और मजबूत बनते हैं।

---विज्ञापन---

जिगजैग स्ट्रोक

जिगजैग स्ट्रोक में आप स्कैल्प मसाजर से आगे-पीछे टेढ़े ढंग से हल्के दबाव के साथ मसाज करें। यह स्कैल्प के हर हिस्से को एक्टिव करता है और डैंड्रफ या बंद पोर्स को खोलने में मदद करता है। यह बालों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद है।

ये भी पढे़ं- Hair Care Diet: बाल झड़ना बंद और ग्रोथ दोगुनी, ये खाने की चीजें बदल देंगी आपकी हेयर हेल्थ

सर्कुलर मोशन

आप अपने बालों की मसाज को सर्कुलर मोशन में कर सकते हैं। स्कैल्प मसाजर को हल्के गोल घुमाव में चलाएं। यह सबसे क्लासिक तरीका है जिससे स्कैल्प को रिलैक्स मिलता है, तनाव कम होता है और बालों की वृद्धि में मदद मिलती है।

Image Source Freepik

प्रेशर पॉइंट्स पर फोकस

सिर के कुछ खास हिस्सों जैसे पीछे की ओर, कानों के पास और माथे के पास हल्का दबाव दें। यह न केवल हेयर ग्रोथ बढ़ाता है बल्कि सिरदर्द और टेंशन से भी राहत देता है।

अपवर्ड मोशन

अपवर्ड मोशन में आप गर्दन के नीचे से मसाजर को ऊपर की ओर स्कैल्प तक धीरे-धीरे चलाएं। इससे यह जड़ों को मजबूती देता है और बालों की ग्रोथ को प्रोत्साहित करता है।

आप चाहें तो इन तकनीकों को रोजाना आजमा सकते हैं या हफ्ते में 1–2 बार भी कर सकते हैं। यह आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

ये भी पढे़ं- Hair Care: सिर्फ दो चीजों से बनाएं ऐसा हेयर मास्क, जिसे लगाते ही दिखेगा कमाल


Topics:

---विज्ञापन---