Guru Gobind Singh Jayanti Wishes 2025: गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर कई जगहों पर नगर कीर्तन आयोजित किए जाते हैं और झांकियां निकाली जाती हैं. इस पर्व को सिख धर्म के लोग ज्यादा उत्साह से मनाते हैं, क्योंकि गुरु गोविंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें गुरु थे. उन्होंने ना सिर्फ खालसा पंथ की स्थापना की, बल्कि समाज को एक नई दिशा भी दी. उन्होंने निडर होकर हर परेशानी का सामना किया. इसलिए हर उनके साहस, त्याग और बलिदान को याद किया जाता है. आज उनकी जयंती है और आप उनकी याद में अपने खास लोगों को ये दिल को छू जाने वाले संदेश भेज सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Sai Baba ke Vachan: साईं बाबा के 5 अनमोल वचन पढ़ें, नकारात्मक सोच होगी दूर और मन रहेगा शांत
---विज्ञापन---
गुरु गोबिंद सिंह जयंती कोट्स इन हिंदी | Guru Gobind Singh Jayanti Quotes 2025
सवा लाख से एक लड़ाऊं, तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊं,
साहस और बलिदान के प्रतीक गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन,
जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
---विज्ञापन---
जो बोले सो निहाल,
सत श्री अकाल,
गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर आपके जीवन में सुख हो,
शांति और समृद्धि बनी रहे,
आप सभी को जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सच की राह पर चलना सिखाया गुरु जी ने,
हर जुल्म के आगे झुकना सिखाया नहीं,
साहस और बलिदान की मिसाल बने,
गुरु गोबिंद सिंह जी को शत-शत नमन!
खालसा पंथ की जिसने नींव रखी,
साहस और सेवा की पहचान बनी,
गुरु गोबिंद सिंह जी के चरणों में,
श्रद्धा हमारी हमेशा अडिग रही,
जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सवा लाख से एक लड़ाने का जज्बा,
हर दिल में भर गया विश्वास,
गुरु गोबिंद सिंह जी की जय-जयकार,
खालसा पंथ बना पहचान खास,
आप सभी को जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
कलम भी उनकी, तलवार भी,
धर्म की रक्षा में दोनों चली,
ऐसे महान गुरु को नमन है,
जिनकी सीख आज भी साथ चली,
गुरु गोबिंद सिंह जी को शत-शत नमन!
जब अन्याय बढ़ा तो शस्त्र उठाया,
धर्म की रक्षा को जीवन लुटाया,
ऐसे गुरु को नमन बार-बार,
जिन्होंने हमें निडर बनना सिखाया,
गुरु गोबिंद सिंह जी को शत-शत नमन!
इसे भी पढ़ें- New Year Special: नए साल पर गुड़गांव के इन मिनी हिल स्टेशन को करें एक्सप्लोर, ट्रिप बन जाएगी यादगार