TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Govardhan Puja Wishes: मंगलमय हो आपके लिए गोवर्धन पूजा का ये त्योहार… सभी को भेजिए खास संदेश, कोट्स और फोटोज

Govardhan Puja Wishes In Hindi: गोवर्धन पूजा के खास मौके पर सभी को दीजिए बधाई इन संदेशों के साथ. यहां दिए मैसेजेस, कोट्स और व्हाट्सऐप स्टेटस आप भी अपने परिवार, दोस्तों और अन्य परिचितों को भेज सकते हैं.

Happy Govardhan Puja Wishes: गोवर्धन पूजा पर सभी को भेजिए ये खास बधाई संदेश.

Govardhan Puja 2025 Wishes: हिंदू धर्म में गोवर्धन पूजा का अत्यधिक महत्व होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, द्वापर युग में ब्रजवासी इंद्रदेव के प्रकोप से परेशान थे और श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठा लिया था और ब्रजवासियों की रक्षा की थी. स्वंय श्रीकृष्ण (Shri Krishna) का कहना था कि सभी को गोवर्धन पर्वत की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद से ही हर साल गोवर्धन पर्वत की पूजा और अन्नकूट का उत्सव मनाने की शुरुआत हुई थी. हर साल देशवासी गोवर्धन पूजा के दिन गोबर से गोवर्धन बनाते हैं और पूजा संपन्न करते हैं. इस शुभ अवसर पर आप भी सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं (Govardhan Puja Quotes) भेज सकते हैं. यहां आपके लिए गोवर्धन पूजा के मैसेजेस, कोट्स, स्टेटस और फोटोज (Govardhan Puja Images) भेज सकते हैं.

गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं | Happy Govardhan Puja Wishes In Hindi | Govardhan Puja Messages

जो आप मांगें उससे अधिक पाएं
गोवर्धन पूजा में कृष्ण गुण गाए,

---विज्ञापन---

गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

---विज्ञापन---

बंसी की धुन पर ,
सबके दुख वो हरता है
आज भी अपना कन्हैया ,
कई चमत्कार करता है.

गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

प्रेम से जो ले कृष्ण का नाम,
पूरे होंगे सारे अधूरे काम,
आज काम न करना कोई दूजा,
आज तो करनी है गोवर्धन पूजा.

गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

प्रभु श्री कृष्ण जिनका है नाम,
गोकुल जिनका है धाम,
ऐसे प्रभु श्री कृष्ण जी को
हम सब करें प्रणाम.
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

प्रेम से कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ
उनकी महिमा खुशहाल करेगी.
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

लोगों की रक्षा करने
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने
गोवर्धन पूजा का पावन दिन आया.

गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

कृष्ण की शरण में आकर,
भक्त नया जीवन पाते हैं,
इसलिए गोवर्धन पूजा का दिन हम
सच्चे दिल से मनाते हैं.
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

चंदन की खुशबू, रेशम का हार
धुप की सुगंध, दीयों की फुहार
मंगलमय हो आपके लिए
गोवर्धन पूजा का ये त्योहार.

गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

घमंड तोड़ इंद्र का
प्रकृति का महत्व समझाया
ऊंगली पर उठाकर पहाड़
वो ही रक्षक कहलाया
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

इस गोवर्धन पूजा पर
प्रेम और भाईचारे का दीप जलाएं
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें - Happy Diwali Wishes 2025 LIVE Updates: लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आएं… अपनों को भेजिए दिवाली की ये खास शुभकामनाएं


Topics:

---विज्ञापन---