Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Glowing Skin Tips : चेहरे पर ऐसे लगाएं पपीता की पत्तियों का रस, मिलेगा जबरदस्त निखार

Glowing Skin Tips: चेहरे पर निखार और चमकती स्किन हर किसी को पसंद होती है। हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा भी ऐसा हो जाए, लेकिन दाग धब्बे और मुंहासे स्किन की रंगत बिगाड़ देते हैं। सही स्किन केयर रूटीन न होने से स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इन सभी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 31, 2023 12:43
Share :
Glowing Skin Tips Papaya Leaf Juice For Skin
Glowing Skin Tips Papaya Leaf Juice For Skin

Glowing Skin Tips: चेहरे पर निखार और चमकती स्किन हर किसी को पसंद होती है। हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा भी ऐसा हो जाए, लेकिन दाग धब्बे और मुंहासे स्किन की रंगत बिगाड़ देते हैं। सही स्किन केयर रूटीन न होने से स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इन सभी समस्याओं से आपके लिए पपीता के पत्ते बचा सकते हैं। पपीते की पत्तियों में कई गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं।

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद हैं पपीता के पत्ते

ओनली माय हेल्थ के अनुसार, पपीते के पत्ते स्किन के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। इनमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम व जैसे मनिरल्स पाए भरपूर होते हैं, जो त्वचा की कई समस्याएं दूर करते हैं, जिससे आपकी स्किन पर जबरदस्त निखार आता है।

और पढ़िए – Skin Care Tips: रात में स्किन केयर रूटीन में इन बातों का रखें ध्यान, त्वचा में आएगा खूबसूरत निखार

चेहरे पर ऐसे करें पपीते के पत्तों का यूज

1. पहला तरीका

सबसे पहले पपीते की 20 से 30 पत्तियां ले लें।
इसके बाद इन पत्तियों को साफ से धो लें।
फिर उन्हें ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें।
तैयार इस जूस को छानकर आप पी सकते हैं।

2. दूसरा तरीका

सबसे पहले पपीते की करीब 20 से 25 पत्तियां लें।
इन सभी को अच्छी तरह से पीना होगा।
अच्छा पेस्ट बन जाने पर उसे चेहरे पर लगाएं।
ऐसा करने से दाग-धब्बे हटते हैं और ग्लो आता है।

पपीता के पत्तों से स्किन के लिए मिलने वाले लाभ

  1. पपीते के पत्तों में पाए जानें वाले एंजाइम त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं। इससे डेड सेल्स साफ होते हैं, जिससे स्किन में निखार आता है और वह सॉफ्ट बनती है।
  2. पपीते के पतों का जूस स्किन के बंद रोमछिद्र ओपन कर सकते हैं। जिससे स्किन पर आने वाला एक्सट्रा ऑयल धीरे-धीरे कम होने लगता है।
  3. पपीता के पत्ते स्किन पर होने वाले मुंहासों होने की संभावना को काफी हद तक कम करे देते हैं।
  4. पपीते के पत्तों के पेस्ट में पाए जाने वाला विटामिन फ्री रेडिकल्स की वजह से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाता है। इसके यूज से झुर्रियां दूर हो सकती हैं।
  5. पपीते के पत्तों के जूस में विटामिन ए भरपूर होता है, जो स्किन की मृत कोशिकाएं दूर करता है। इसके यूज से स्किन की नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद मिलती है।

और पढ़िए – Summer skin care: गर्मियों में चेहरे पर रात में लगा लें 1 सफेद चीज…दाग-धब्बे, मुंहासे, टैनिंग सब गायब, मिलेगा जबरदस्त निखार

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 28, 2023 05:26 PM
संबंधित खबरें