---विज्ञापन---

Glowing skin के लिए बड़े काम की है जापानी वॉटर थैरेपी! आप भी जानिए

Glowing Skin: स्किन को अंदर से निखारने के लिए जापानी वॉटर थैरेपी आपके बहुत काम आ सकती है। यह थैरेपी किस तरह त्वचा के लिए फायदेमंद है, जानिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 8, 2023 22:38
Share :
water therapy for skin whitening water therapy for skin pigmentation how to do water therapy for skin best time to drink water for glowing skin drinking water for skin before and after how long does it take for water to clear skin water therapy benefits water therapy for weight loss
Image Credit: Freepik

Glowing Skin: त्वचा की देखभाल में अक्सर हम कई तरह के अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनसे त्वचा पर ग्लो आ सके। वहीं,कई बार घरेलू नुस्खों का भी खूब प्रयोग किया जाता है। लेकिन, अगर आपको कहा जाए कि बिना कुछ करे सिर्फ पानी से ही त्वचा अंदर से निखर जाएगी? दरअसल, ऐसा बिल्कुल पॉसिबल है, वो भी जापानी वॉटर थैरेपी (Japanese Water Therapy) की हेल्प से निखरी और चमकती स्किन पाई जा सकती है।

यह वॉटर थैरेपी त्वचा ही नहीं बल्कि पूरे शरीर की हेल्थ को दुरुस्त रखने में कारगर साबित होती है। जानिए क्या है जापानी वॉटर थैरेपी और इसे किस तरीके से आजमाया जा सकता है।

साफ और चमकती त्वचा के लिए Japanese Water Therapy, देखें ये Video- 

चमकदार त्वचा के लिए जापानी वॉटर थैरेपी

जापानी वॉटर थैरेपी में पूरे दिनभर में कई बार पानी पिया पीते हैं। यह पानी ठंडा या गर्म नहीं बल्कि कमरे के टेंपरेचर का होता है। इस वॉटर थैरेपी में सुबह उठने के साथ ही 4-5 गिलास कमरे के तापमान के हिसाब से पानी पिया जाता है। पानी को ब्रश करने से पहले पिया जाता है और पानी पीने के करीबन 45 Minute तक इसके ऊपर कुछ खाना-पीना नहीं होता है। इसके अलावा अपने मील्स 15 Minute में खाकर अगले 2 घंटे तक कुछ भी नहीं खाना होता है।

ये भी पढ़ें- Winter Hair Care Tips: सर्दियों में रूखे हो जाते हैं बाल? धोने से पहले अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

जापानी वॉटर थैरेपी पानी पीने के टाइम और पानी पीने की मात्रा पर काम करती है। इसके अलावा,इससे पेट की अच्छी तरह से साफ-सफाई हो जाती है, जिससे कई सेहत से जुड़ी समस्याओं का खतरा कम होने लगता है। इसके अलावा, इस थैरेपी से आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होने में हेल्प मिलती है। शरीर से वेस्ट मटेरियल निकल जाते हैं और शरीर में हाइड्रेशन अच्छी बनी रहती है। जब आपका शरीर अंदरूनी रूप से हेल्दी रहने लगता है, तो चेहरे पर भी इसका असर दिखने लगता है।

Japanese Water Therapy के जरिए करे Skin की सारी Problems जड़ से खत्म, देखें ये Video-

जापानी वॉटर थैरेपी कैसे अपनाएं

  • सुबह उठने पर आपको 5 गिलास पानी पीना है। इस बात का ध्यान रखें कि पानी खाली पेट पीना है और ब्रश करने से पहले पिएं।
  • गिलास में पानी 160-200 ML. तक होना चाहिए।
  • कमरे के टेंपरेचर के हिसाब से पानी होना चाहिए। इस थैरेपी में ठंडा या गर्म पानी नहीं पीते हैं।
  • सुबह का ब्रेकफास्ट पानी पीने के 45 Minute बाद ही करना चाहिए। 45 मिनट से पहले नाश्ता ना करें।
  • जब भी खाना खाएं तो खाना खाने का टाइम सिर्फ 15 मिनट ही होना चाहिए।
  • खाना खाने के 2 घंटे बाद तक ना कुछ खाना है और ना ही कुछ पीना है।

First published on: Dec 08, 2023 10:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें