---विज्ञापन---

फिगर को फ्लॉन्ट करते ट्रेंड एक्ट्रेस, कियारा से लेकर प्रियंका चोपड़ा का दिखा बोल्ड लुक

Actress In Front Cut-out Dress Look: थाई-हाई स्लिट फैशन स्टाइल के बाद के बाद फ्रंट कट-आउट का फैशन तेजी से ट्रेंड कर रहा है। हाल ही में, कियारा आडवाणी समेत कई अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने फैशन स्टाइल के चलते सुर्खियों में छा गई हैं। उनके बोल्ड और ग्लैमरस स्टाइल ने फैंस के होश उड़ा दिए […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 23, 2023 15:00
Share :
Actress In Front Cut-out Dress Look
Actress In Front Cut-out Dress Look

Actress In Front Cut-out Dress Look: थाई-हाई स्लिट फैशन स्टाइल के बाद के बाद फ्रंट कट-आउट का फैशन तेजी से ट्रेंड कर रहा है। हाल ही में, कियारा आडवाणी समेत कई अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने फैशन स्टाइल के चलते सुर्खियों में छा गई हैं। उनके बोल्ड और ग्लैमरस स्टाइल ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई इस स्टाइल को फॉलो करता दिख रहा है। फैशन आईकोनिक अनन्या पांडे हों या फिर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस स्टाइल से ग्लैमरस लुक कैरी कर सभी को अपना दीवाना बना रही हैं। आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ एक्ट्रेस के फ्रंट कट अटायर में ग्लैमरस लुक से रुबरू करवाने वाले हैं, तो आप भी अपना दिल थामकर बैठ जाएं और देखें बी-टाउन एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज।

कियारा आडवाणी (Kiara Advani)

कियारा आडवाणी कट-आउट ड्रेस के साथ नजर आई। उन्होंने इसे उसी लेबल के गोल्डन स्टिलेटोस के साथ पेयर किया।ग्लैम मेकअप के साथ उन्होंने नो जूलरी लुक और हाई बन स्टाइल कैरी कर अपने लुक को कंप्लीट किया है। उनका ये लुक बेहद शानदार लग रहा है। ये कहना गलत न होगा कि कियारा ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि वह वाकई बॉलीवुड की ‘इट’ गर्ल हैं।

---विज्ञापन---

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च के दूसरे दिन इवेंट में प्रियंका ने अपने पति निक जोनस के साथ ग्रैंड एंट्री मारी। प्रियंका ने इवेंट के लिए डिजाइनर अमित अग्रवाल की ड्रेस पहनी थी। थाई-हाई स्लिट कर्ल्ड स्कर्ट साथ प्रियंका ने सेक्विन ऑफ शॉल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया था। प्रियंका ने अपने साड़ी का एक हिस्सा हाथ में लपेटा हुआ था। वहीं उनके पति निक जोनस ने नीले रंग की शर्ट और पैंट के साथ नेवी ब्लू वेलवेट जैकेट कैरी किया था।

अनन्या पांडे (Ananya Panday)

अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन में बिजी हैं। एक प्रमोशनल इवेंट के लिए, लाइगर अभिनेता ने स्कूप नेक, मिड्रिफ कटआउट और क्रिस्टल बो एम्बेलिशमेंट के साथ मैक एंड मैक की एक खुले कंधे, रिब्ड निट ड्रेस पहनी थी। उन्होंने कट-आउट मिनी ड्रेस को सोफिया वेबस्टर की सेज ग्रीन प्लेटफॉर्म हील्स और स्वारोवस्की की सिल्वर ज्वैलरी के साथ स्टाइल किया। अपने बालों को स्लिक-बैक पोनीटेल में बांधते हुए, उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए बहुत मेकअप किया था।

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)

शनाया कपूर कट-आउट मैसन वैलेंटिनो नंबर में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें कढ़ाई वाले माइक्रोबीड्स और वैलेंटिनो चेन मोटिफ के साथ गले के चारों ओर कट-आउट था। सफेद बॉडीकॉन गाउन भी बोट नेकलाइन के साथ आया था जो लुक को और निखार रहा था। उन्होंने बहुत कम ज्वैलरी पहने हुए थी, अपने बालों को एक स्लाइड फ्लिक के साथ एक बन में स्टाइल किया। शनाया कपूर उसमें काफी ग्लामौस लग रही रही थी।

मलायका अरोड़ा (Malaika Arora)

सामने की ओर कई कट-आउट के साथ मलायका अरोड़ा का लाल उग्र कट-आउट गाउन वास्तव में बेहद खूबसूरत लग रही है। उनका फ्लॉलेस मेकअप और स्लीक-बैक बन ने ओम्फ फैक्टर को और भी बढ़ा दिया।

 

 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Aug 23, 2023 02:45 PM
संबंधित खबरें