Green Tea For Glowing Skin: ग्रीन टी कई नैचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है जोकि आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी बेहतरीन होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए ग्रीन टी फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं। इस फेस पैक को ग्रीन टी, दही और शहद की मदद से बनाकर तैयार किया जाता है। इसलिए अगर आप इस फेस पैक को स्किन केयर में शामिल करते हैं तो इससे आपकी त्वचा में कसाव और मुंहासों से छुटकारा मिलता है जिससे आपको साफ, यंग और कोमल त्वचा पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं ग्रीन टी फेस पैक (How To Make Green Tea Face Pack) बनाने की विधि-
अभीपढ़ें – स्नैक में क्रिस्पी मंचूरियन पकोड़ा बनाकर बच्चों को करें सरप्राइज, ये रही सिंपल रेसिपी
ग्रीन टी फेस पैक बनाने की सामग्री-
ग्रीन टी बैग 1 या ग्रीन टी एक चम्मच
ठंडा दही 1 चम्मच
शहद 1 चम्मच
ग्रीन टी फेस पैक बनाने की विधि- (How To Make Green Tea Face Pack)
इसको बनाने के लिए आप एक बाउल में 1 ग्रीन टी बैग को काटकर डालें।
इसके बाद आप इसमें एक चम्मच ठंडी दही भी डाल दें।
फिर आप इसमें 1 चम्मच शहद भी डाल दें।
इसके बाद आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।