Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Hair Care: आज ही ट्राई करें, बालों को सिल्की और घना बनाने वाला ये हेयर मास्क

Hair Care: आज के समय में कौन अच्छे और घने बाल नहीं चाहता। बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने पतले बालों से इतने परेशान हैं कि न जाने क्या-क्या कर चुके हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं, तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से एक ऐसे हेयर मास्क के बारे में जिसे आप आजमा सकते हैं।

Hair Care: बालों का घना और मजबूत होना आज के समय में कई लोगों के लिए एक टास्क जैसा बन गया है। इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते कोई डॉक्टर के पास जाकर हजारों रुपए खर्च करता है, तो कोई घरेलू उपाय आजमा-आजमा कर थक चुका होता है। लेकिन फिर भी फर्क नजर नहीं आता। अगर आप भी ऐसे ही परेशान हैं और चाहते हैं सुंदर, घने और मजबूत बाल तो आइए एक्सपर्ट से जानते हैं एक ऐसा हेयर मास्क जो आपके बालों को बना सकता है बेहतरीन। इसके साथ ही सिल्की, लम्बें, घनें कुछ ही दिन में।

मेथी हेयर मास्क- बालों के लिए वरदान

एक्सपर्ट के अनुसार, मेथी के दाने बालों के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको बस कुछ ही चीजों की जरूरत होगी जैसे-

---विज्ञापन---

  • मेथी के दाने – 2 चम्मच
  • पानी – थोड़ा सा
  • दही – 2 चम्मच
  • ऐलोवेरा जेल – 1 चम्मच

ये भी पढे़ं- Hair Fall Reasons: हेयर लॉस से हैं परेशान? तो इन 4 आसान बदलावों से बचा सकते हैं बाल

---विज्ञापन---

हेयर मास्क कैसे बनाएं?

एक्सपर्ट के अनुसार इस मास्क को बनाना बेहद आसान है साथ ही बालों के लिए काफी लाभदायक भी है। सबसे पहले दो चम्मच मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगो दें। सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें दही और ऐलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। बस तैयार है आपका मेथी हेयर मास्क कुछ ही चीजों से।

मास्क कैसे लगाएं?

एक्सपर्ट के मुताबिक इस मास्क को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। 30 से 40 मिनट तक लगे रहने दें। सूख जाने पर बालों को सामान्य पानी से धो लें। हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करने से फर्क साफ दिखेगा।

ये भी पढे़ं- DIY Dye Hair Oil: उम्र से पहले सफेद बाल? अब बनाएं ये घरेलू हेयर डाई ऑयल और पाएं काले-घने बाल


Topics:

---विज्ञापन---