TrendingRaksha Bandhan 2024vinesh phogatHaryana Assembly Election 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Fathers Day Recipe: फादर्स डे पर इस रेसिपी से करें पिता को खुश! जानें बनाने की विधि

Fathers Day Recipe 2023: देशभर में आज 18 जून 2023 को फादर्स डे मनाया जा रहा है। अलग-अलग तरह से लोग अपने पिता के लिए प्यार जता रहे हैं। आपका क्या प्लान है? क्या आप गिफ्ट देने के अलावा कुछ स्पेशल करना चाहते हैं? तो क्यों ना घर पर अपने हाथों से केक बना लें। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 18, 2023 12:18
Share :

Fathers Day Recipe 2023: देशभर में आज 18 जून 2023 को फादर्स डे मनाया जा रहा है। अलग-अलग तरह से लोग अपने पिता के लिए प्यार जता रहे हैं। आपका क्या प्लान है? क्या आप गिफ्ट देने के अलावा कुछ स्पेशल करना चाहते हैं? तो क्यों ना घर पर अपने हाथों से केक बना लें।

जी हां, इस फादर्स डे आप अपने पापा को आसानी से बन जाने वाला चॉकलेट केक (Fathers Day Cake Recipe) खिला सकते हैं। आज हम आपके लिए केक की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, आइए जानते हैं।

Moist Chocolate Cake Ingredients in Hindi

  • मैदा (1 कप)
  • ठंडा दूध (1/2 कप)
  • पीसी हुई चीनी (1 कप)
  • कोको पाउडर (1/2 कप)
  • बेकिंग सोडा (1 टी स्पून)
  • बेकिंग पाउडर (1 टी स्पून)
  • कॉफी पाउडर (1 टी स्पून)
  • वनीला एसेंस (1 टेबल स्पून)
  • नमक (1/2 टी स्पून)
  • तेल (1/2 कप )
  • गर्म पानी (1/2 कप)
  • फेंटा हुआ 1 अंडा

Father’s Day Cake Recipe Method in Hindi

  1. केक बनाने से पहले ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहिट करें।
  2. बेकिंग टिन को भी हल्का सा ऑयल लगाकर चिकना कर लें।
  3. इसके बाद एक बड़ा बाउल लेकर उसमें केक बनाने का सामान मिलाएं।
  4. बाउल में मैदा, कोको पाउडर, चीनी, बेकिंग सोडा, कॉफी पाउडर और बेकिंग पाउडर को मिलाएं।
  5. सभी को मिक्स कर लें और एक तरह अलग रख दें।
  6. अब एक दूसरा बाउल लें उसमें तेल और गर्म पानी को मिलाकर डालें।
  7. ठंडा होने दें और फिर बाद इसमें दूध और वनीला एसेंस भी मिक्स करें।
  8. इसके बाद इसमें फेंटा हुआ अंडा डालकर अच्छे मिक्स करें।
  9. एक तरफ रखी सूखी सामग्री को भी इसमें मिक्स कर दें।
  10. इसके बाद तेल लगे हुए टिन में मिश्रण को डालें।
  11. इसके बाद 180 डिग्री सेल्सियस पर केक को कम से कम 40 मिनट तक बेक करें।
  12. इस तरह से केक बनकर तैयार हो जाएगा, आप अपने पिता को केक से फादर्स डे विश कर सकते हैं।
HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jun 18, 2023 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version