TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

रुक्मिणी मैत्रा से इंस्पायर होकर ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइन, हर मौके के लिए रहेगा परफेक्ट

Fashion Tips: अगर आप भी रुक्मिणी मैत्रा की तरह अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगाना चाहते हैं, तो उनसे इंस्पायर होकर कुछ खास ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। ये आपके लुक को परफेक्ट दिखने के साथ-साथ आपको भीड़ से अलग दिखाने में मदद कर सकते हैं।

Fashion Tips
Fashion Tips: अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी मशहूर हैं। अभिनेत्री जब भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आती हैं, तो उनके फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आता है। उनका एथनिक लुक हमेशा ही शानदार होता है और उनका ब्लाउज भी काफी अलग और तारीफ के काबिल होता है। ऐसे में यदि आप भी किसी भी मौके पर खास लुक अपनाना चाहते हैं, तो अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा से इंस्पायर होकर ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकते हैं। यहां पर आप कुछ ब्लाउज डिजाइन देख सकते हैं, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

किसी भी साड़ी के लिए डीप वी-नेक टैसल्स ब्लाउज एक और बेहतरीन ऑप्शन है। वी-नेक लुक साड़ी पर काफी अट्रैक्टिव लगता है और इसे और भी खास बनाता है। ब्लाउज का बोल्ड डिजाइन साड़ी को क्लासिक दिखाता है। ऐसे में अगर आप बोल्ड लुक अपनाना चाहते हैं, तो रुक्मिणी मैत्रा से इंस्पायर होकर  वी-नेक ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकते हैं।

बोट नेक ब्लाउज

साड़ी के लुक को निखारने के लिए आप पफ्ड-स्लीव ब्लाउज लुक को ट्राई कर सकते हैं। रुक्मिणी मैत्रा के ब्लाउज पर की गई कढ़ाई साड़ी को और भी निखार रही है। वहीं, पफ्ड स्लीव्स विंटेज वाला लुक भी दे रही हैं। साथ ही उनका यह रेड लुक पूरी तरह से ब्लाउज के साथ जच भी रहा है और एथनिक टच को उभार रहा है। [caption id="attachment_1196039" align="aligncenter" ] Fashion Tips[/caption]

एल्बो-स्लीव्स ब्लाउज

एल्बो-स्लीव्स ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। साथ ही ये कांचीपुरम साड़ी के लिए एक शानदार मैच है। कढ़ाई और इसका हल्का चमक इसे और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं। इसका एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पूरी तरह से ड्रेप लुक दे रही है। ऐसे में अगर आप इस ब्लाउज डिजाइन ट्राई करते हैं तो ये आपके लुक को और भी बेहतर बना सकता है।

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज कांचीपुरम साड़ी के लिए एक परफेक्ट डिजाइन है, जो आपके लुक को शानदार बना सकता है। स्लीक स्ट्रैपलेस डिजाइन साड़ी पर जरी के काम को निखार रहा है। ब्लाउज की सुंदरता शाही साड़ी के साथ पूरी तरह से परफेक्ट बना रही है।


Topics:

---विज्ञापन---