---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

ईद के लिए चुनें हानिया आमिर का एथनिक लुक, निखर कर आएगी सुंदरता  

अभिनेत्री हानिया आमिर भारतीय महिलाओं के बीच काफी फेमस हैं। हाल ही में सामने आया एथनिक लुक सभी को काफी पसंद आ रहा है। साथ ही ये लुक ईद की वाइब्स दे रही हैं, जिस लुक को आप भी इस त्योहार के लिए चुन सकते हैं।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 29, 2025 16:35
Fashion Tips
Fashion Tips

कभी मैं कभी तुम की अभिनेत्री हानिया आमिर अपनी क्यूटनेस के साथ-साथ लुक को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उन्होंने सिल्वर कलर की चंदेरी सलवार कमीज पहनी हुई है। उनका ये शोस्टॉपिंग एथनिक ग्लैम लुक फैंस को पसंद भी काफी आ रहा है। साथ ही उनका ये सजा-धजा लुक त्योहारी सीजन वाली वाइब्स दे रही है। ऐसे में आप भी उनके इस लुक को ईद के लिए चुन सकते हैं।

हानिया आमिर का लुक

हानिया आमिर ने अपने ब्लश और खूबसूरत ग्लैम मोमेंट वाली की तस्वीरें पोस्ट करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 27 साल की अभिनेत्री के मेकअप में उनका बेदाग और चमकता हुआ रंग काफी अट्रेटिव लग रहा था। फाउंडेशन और ग्लो ड्रॉप्स को उनके फेस पर काफी अच्छे से सेट किया गया था।

---विज्ञापन---

उन्होंने परफेक्ट आर्च्ड ब्रो, अपनी पलकों पर शैंपेन आईशैडो, मिनिमल ब्लैक विंग्ड लाइनर और ड्रामेटिक लैशेज के लिए ढेर सारा मस्कारा लगाया। हानिया के गालों को परफेक्ट पिंक ब्लश और आइसी सिल्वर हाइलाइट से खूबसूरत बनाए थे। उन्होंने अपने लुक में ग्लैमर का फाइनल टच कोरल लिप ऑयल के साथ मैच किया, जो सही मात्रा में कलर और ग्लॉस निखार रहा था।

साथ ही हनिया ने अपने बालों को बीच से दो भागों में बांट कर स्लीक लो बन बनाया, जो उनके मेकअप को निखार रहा था और उनके इस लुक को कंप्लीट कर रहा था। हानिया आमिर का चमकदार एथनिक ड्रेस और मेकअप लुक ईद के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस ड्रेस को आप बाजार से खरीद सकते हैं या फिर अगर आपके समय है तो इसे बनवा भी सकते हैं। ये ड्रेस आपकी सुंदरता में चार चांद लगाते हुए आपको भीड़ से एक अलग लुक देगा।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Mar 29, 2025 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें