---विज्ञापन---

Fashion Tips: विंटर में भी दिखेंगे Stylish, इन 5 ट्रेंडी शॉल को वार्डरोब में करें ऐड

Fashion Tips: सर्दियों में शॉल के ये कुछ design स्टाइलिश और सुंदर लुक देते हैं। आपको इन्हे अलमारी में जरूर ऐड करना चाहिए क्योंकि ये आपकी हर ऑउटफिट के साथ जाने वाले है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 18, 2023 15:17
Share :
Fashion tips, Best Shawl For Women, Best Shawl, Shawl, Shawl For Women, Woolen Shawl, Ladies Shawl, Shawl For Ladies, Shawl For Winter, Winter, Womens Shawl Price, Womens Shawl, Shawl Price, Winter Season, Best Scarf Under 1000, Scarf Under 1000, Best Scarf

Fashion Tips: सर्दियों में शॉल महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है हर महिला को अपनी अलमारी में इसे जरूर रखना चाहिए। क्योंकि इससे सर्दी ही नहीं रूकती बल्कि एक शॉल को आप कई तरीकों से स्टाइल भी कर सकती हैं और आपका एक सिंपल लुक स्टाइलिश बन सकता है। यदि आप अभी भी सोच रहे हैं कि आपको किस तरह के शॉल पर विचार करना चाहिए, तो आपकी सहायता के लिए हम कुछ चुनिंदा शॉल लेकर आए हैं जिन्हे आप अपने वार्डरोब में ऐड कर सकें और अलग अलग तरीके से स्टाइल कर सकें।

कश्मीरी कढ़ाई शॉल

Kashmiri Shawl

---विज्ञापन---

अगर आप एक अनोखे शॉल की तलाश में हैं तो कश्मीरी कढ़ाई वाला शॉल आपके लिए सबसे बेस्ट होगा। ये शॉल कला और गर्माहट का एक अच्छा मिश्रण है जो आपको एक आधुनिक लेकिन सुंदर लुक देता है। आप इस शॉल को कही भी और किसी फेस्टिवल में अपने वेस्टर्न और एथनिक वियर के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Marriage Age Difference: शादी में कितना होना चाहिए उम्र का अंतर? जानिए क्या कहते हैं रिलेशनशिप एक्सपर्ट

---विज्ञापन---

चंदेरी सिल्क शॉल

Chanderi Silk Shawl

चंदेरी सिल्क एक और शानदार शॉल है जिसे आप अपनी अलमारी में रख सकते हैं। वे हल्के होते हैं और उनमें एक चमक होती है जिन्हे आप सूट या साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

रेशम शॉल

silk shawl

यह सच है कि आप रोजमर्रा के लुक के लिए शानदार और महंगी शॉल को स्टाइल में ऐड नहीं कर सकते। इस प्रकार की शॉल आपको जरूर लेनी चाहिए ये शॉल अलग -अलग रंगों में उपलब्ध होती हैं जो सर्दियों के दौरान आपके पहनावे में एक पॉप रंग जोड़ते हैं।

पश्मीना शॉल

pashmina shawl

पश्मीना सर्दियों के मौसम के लिए सबसे लोकप्रिय कपड़ों में से एक है। ऐसे शॉल नरम और हल्के होते हैं साथ ही ये दिखने में भी बहुत सूंदर होते है इस शॉल को आपकी अलमारी में जरूर होना चाहिए।

बनारसी सिल्क शॉल

Banarasi Silk Shawl

बनारसी सिल्क शॉल आपके वॉर्डरोब में अब तक का सबसे उत्तम दर्जे का और शानदार शॉल हो सकता है। यह बढ़िया जरी के साथ आता है। आप इन्हें सर्दियों में शादी पार्टी या अपने ऑफिस पार्टियों के लिए भी खूबसूरती से स्टाइल कर सकते हैं। हालांकि, ये थोड़े महंगे हैं।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 18, 2023 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें