Facial at Home: फेस्टिव सीजन के दौरान एक तस्वीर में सिर्फ लड़की खूबसूरत लगे ये जरूरी नहीं है, लड़के भी अपनी स्मार्टनेस को दिखाने के लिए पहले से तैयारी कर सकते हैं। चेहरे का नूर सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी बढ़ाने का हक रखते हैं। हालांकि, ज्यादातर लड़के 10-20 रुपये के साबुन में पैसे लगाकर स्मार्ट बनते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो सैलोन जाकर अच्छा खासा खर्च करके आते हैं। वहीं, महिलाएं भी ब्यूटी पार्लर जाकर मोटा खर्च करके आती हैं।
अगर आप भी उनमें से एक हैं जो अपने चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के लिए अच्छा खासा खर्च कर देते हैं तो इस फेस्टिव सीजन में उन पैसों को बचा सकते हैं। सिर्फ 53 रुपये में ही घर पर फेशियल को अपना सकते हैं। जी हां, आज हम आपके लिए सिर्फ 53 रुपये का फेशियल लेकर आए हैं, जिससे फेस का ग्लो बढ़ाया जा सकता है।
घर पर करें 53 रुपये का पूरा फेशियल
आप घर पर आसानी से फेशियल कर सकते हैं। इसके लिए किसी की न तो मदद लेनी पड़ेगी और ना ही जेब पर ज्यादा भार डालना होगा। बस 6 चीजों की जरूरत होगी, जिनकी कीमत 10 से 3 रुपये हैंय़