TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

ईद पर हाथ-पैरों में लगानी है मेहंदी? ये हैं 5 सिंपल डिजाइन, देखें तस्वीरें

Latest Eid Mehndi Designs: ईद के मौके पर सभी महिलाएं खूब सजती हैं, खुद को संवारती हैं। इसके अलावा हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं। ये उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है, क्योंकि बिना इनके तो त्योहार ही फीका लगता है। आइए मेहंदी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन आपको बताते हैं।  

ईद के लिए मेहंदी डिजाइन Image Credit: Freepik
Latest Eid Mehndi Designs: ईद का त्योहार की चमक अब बाजारों में दिख रही है, खूब भीड़ उमड़ रही है, लोग कई सारी तैयारियां कर रहे हैं और कुछ तो ऐसे हैं कि अपने आउटफिट को लेकर भी प्लान कर चुके हैं। इस मौके पर खास तौर पर महिलाएं अपने कपड़े से लेकर गहने तक को लेकर पूरी उत्साहित रहती हैं। इनमें अगर मेहंदी की बात न हो तो सब कुछ सुना सुना सा लगता है। इसलिए अगर आप अब तक कोई लेटेस्ट डिजाइन डिसाइड नहीं कर पाए हैं, तो इस ईद आप के लिए कुछ यूनिक आइडियाज हैं, इन्हें आसानी से आप कम समय में भी लगा सकती हैं और ये आपके हाथों में चार चांद लगा देंगी, आइए जानें-

चांद मेहंदी डिजाइन

[caption id="attachment_663804" align="alignnone" ] चांद मेहंदी डिजाइन Image Credit: Freepik[/caption] यह मेहंदी डिजाइन हाथ के केंद्र में एक सुंदर चांद को दिखाती है। चांद रमजान की पवित्रता और ईद समारोह की खुशी का प्रतीक है। ये डिजाइन हाथों में सुंदरता को जोड़ते हैं। यह उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो सिंपल रहना पसंद करते हैं।

पैस्ले मेहंदी डिजाइन

[caption id="attachment_663963" align="alignnone" ] पैस्ले मेहंदी डिजाइन Image Credit: Freepik[/caption] इस मेहंदी डिजाइन में पैस्ले पैटर्न शामिल हैं जो एलिगेंस को दर्शाती हैं। यह ईद उत्सव के लिए बिल्कुल सही डिजाइन है और हाथों में परंपरा का स्पर्श जोड़ता है।

दुल्हन मेहंदी डिजाइन

[caption id="attachment_663965" align="alignnone" ] ब्राइडल मेहंदी डिजाइन Image Credit: Freepik[/caption] यह मेहंदी डिजाइन हाथों और पैरों को ढकता है, जो दुल्हनों और ईद जैसे खास अवसरों के लिए एक शानदार लुक देता है। ग्लैमरस और राजसी मेहंदी लुक चाहने वालों के लिए यह डिजाइन सबसे अच्छा रहेगा।

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

[caption id="attachment_664010" align="alignnone" ] अरेबिक मेहंदी डिजाइन Image Credit: Freepik[/caption] यह मेहंदी डिजाइन अरबी मेहंदी परंपराओं से जुड़ा हुआ है, जो ईद समारोह के लिए एक आकर्षक लुक तैयार देता है। डिजाइन में फूल पैटर्न, तरह-तरह आकृतियां रहती हैं। यह डिजाइन अरब की सुंदरता को दर्शाता है।

जालीदार मेहंदी डिजाइन

[caption id="attachment_664050" align="alignnone" ] जालीदार मेहंदी डिजाइन Image Credit: Freepik[/caption] जालीदार मेहंदी की ये डिजाइन न सिर्फ हाथों में बल्कि पैरों पर भी काफी चमकेगी। आजकल महिलाएं जालीदार मेहंदी के डिजाइन को ज्यादा पसंद कर रही हैं। इस डिजाइन को आप पैरों में लगाकर खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। ये भी पढ़ें- Home Remedies: क्या आप भी पेट फूलने की समस्या से हरदम रहते हैं परेशान?  ये भी पढ़ें- बिना डाइटिंग कैसे करें वजन कम, जानें Dietitian के ये टिप्स  


Topics:

---विज्ञापन---