---विज्ञापन---

2..3 या 4 लीटर! एक दिन में कितना पानी प‍िएं? अपने वजन के हिसाब से जानिए

Water Intake And Body Weight: हेल्दी रहने के लिए भरपूर पानी पीना अच्‍छा रहता है। मगर हर किसी को बॉडी वेट के हिसाब से पानी पीने की जरूरत होती है। आइए जानें इसके बारे में पूरी जानकारी-

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 15, 2024 22:53
Share :
water intake
Image Credit: Freepik

Water Intake And Body Weight: कहते हैं न शरीर को हाईड्रेट रखने के लिए भरपूर पानी पीना चाहिए, क्योंकि पानी शरीर से सारी गंदगी को दूर करने में हेल्प करता है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है।  यहां तक डॉक्टर भी 6-7 लीटर पानी पीने की सलाह देते हैं। रोजाना अच्छी मात्रा में पानी पीने से भूख भी कंट्रोल में रहती है। ज्यादा पानी पीने से शरीर पूरी तरह से हाईड्रेट रहता है, लेकिन अगर कोई आपसे ये पूछे कि वजन के हिसाब से कितना पानी पीना चाहिए।

हाईड्रेट रहने से बॉडी हेल्दी रहती है और कई बीमारियां भी दूर रहती हैं। देखा जाए तो वेट के हिसाब से पानी पीने का जो फॉर्मूला है वो भी बड़ा आसान है। हम सभी की पानी पीने की जरूरतें अलग-अलग हो सकती हैं। पीना पीने की कैपेसिटी हमारी फिजिकल एक्टिविटी के लेवल और हेल्थ कंडिशन जैसे फैक्टर्स पर निर्भर होती है। चलिए जान लेते हैं-

---विज्ञापन---

अपने वजन के अनुसार आपको पानी कितना पीना चाहिए। शायद ये आप में से कई लोग नहीं जानते हैं। आइए जानें-

वजन 45 किलो

अगर आपका वजन 45 किलो

---विज्ञापन---

है, तो आपको 1.9 लीटर पानी पीना चाहिए।

वजन 50 किलो

अगर आपका बॉडी वेट 50 किलो है, तो 2.1 लीटर पानी का सेवन आपको करना चाहिए।

वजन 55 किलो

अगर आपका वजन 55 किलो है, तो आपको 2.3 लीटर पानी पीना चाहिए।

वजन 60 किलो

अगर आपका वजन 60 किलो है, तो आपको 2.5 लीटर पानी पीना चाहिए।

वजन 65 किलो

अगर आपका वजन 65 किलो है, तो आपको 2.7 लीटर पानी पीना चाहिए।

ये भी पढ़ें- कहीं सिरदर्द न बन जाए बढ़ते माइग्रेन की वजह! राहत पाने के लिए अपनाएं ये चीजें 

वजन 70 किलो

अगर आपका वजन 70 किलो है, तो आपको 2.9 लीटर पानी पीना चाहिए।

वजन 75 किलो

अगर आपका वजन 75 किलो है, तो आपको 3.2 लीटर पानी पीना चाहिए।

वजन 80 किलो 

अगर आपका वजन 80 किलो है, तो आपको 3.5 लीटर पानी पीना चाहिए।

वजन 85 किलो 

अगर आपका वजन 85 किलो है, तो आपको 3.7 लीटर पानी पीना चाहिए।

वजन 90 किलो

अगर आपका वजन 90 किलो है, तो आपको 3.9 लीटर पानी पीना चाहिए।

वजन 95 किलो 

अगर आपका वजन 95 किलो है, तो आपको 4.1 लीटर पानी पीना चाहिए।

वजन 100 किलो 

अगर आपका वजन 100 किलो है, तो आपको 4.3 लीटर पानी पीना चाहिए।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 15, 2024 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें