How To Make Gulab Jamun: जल्द ही भईया दूज का त्योहार आने वाला है। इस त्योहार में बहन भाई को टीका करती है और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करती है। ऐसे में आज हम आपके लिए रसीले गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनाना में भी बेहद आसान होता है। गुलाब जामुन को खोया, ड्राय फ्रूट्स और चीनी आदि समाग्री की मदद से तैयार किया जाता है। इसका स्वाद हर किसी के मुंह में तुरंत घुल जाएगा और हर कोई बार-बार मांगकर खाएगा, तो चलिए जानते हैं गुलाब जामुन बनाने की विधि-
अभीपढ़ें– करवा चौथ पर 10 मिनट में ऐसे करें मेकअप, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज...