TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Diwali Alert: बच्चों को पटाखों से कैसे दूर रखें? तरीके देखें और आजमाएं

Diwali Alert: बच्चे दिवाली पर अंधाधुन पटाखे फोड़ते है, इसकी वजह से कई बार बच्चे हादसों का शिकार भी हो जाते हैं।

Diwali Alert: आज पूरा देश दिवाली की खुशियां मना रहा है। दिवाली का त्योहार बच्चों से लेकर बड़े बुढ़ें तक सभी को ही बहुत पंसद हैं। जहां बड़े लोग दिवाली का त्योहार लाइट्स की टिमटिमाती रोशनी और दियों को जला कर मनाते हैं। वहीं, बच्चों के दिवाली का त्योहार हुड़दंग मचाने का खास मौका है। ये बात किसी से छुपी नहीं हैं कि बच्चे दिवाली पर अंधाधुन पटाखे फोड़ते है। इसकी वजह से कई बार बच्चे हादसों का शिकार भी हो जाते हैं। दिवाली पर बच्चों इसी तरह के हादसों से बचाने के लिए हम आपको कुछ खास टिप्स बनाते वाले हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपने बच्चों को पटाखों से दूर रख सकते हैं।

बच्चों के पटाखों से दूर रखने के उपाय

1. आप खुद से पटाखे बनाने की कोशिश न करें क्योंकि यह जोखिम भरा हो सकता है। 2. अपने बच्चो को बताएं कि वह हाथ में पटाखे पकड़ कर न जलाये। पटाखों हमेशा अपने हाथ से दूर रखें। 3. पटाखे जलाते समय आंखों पर कुछ सुरक्षा उपकरण जरूर पहनें। 4. पटाखों को ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखें। यह भी पढ़ें: Eco-friendly Diwali 2023: पटाखों को करें दूर, इन तरीकों से अलग अंदाज में मनाएं इस बार दिवाली 5. बच्चे को उस स्थान के बहुत करीब न जाने दें जहां पटाखे जल रहे हों। 6. पटाखे जलाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ढीले सूती कपड़े पहनने चाहिए। 7. कुछ बच्चे कार्यक्रम के बाद पटाखों के अवशेषों को छूने के लिए उत्सुक रहते हैं। बच्चे को ऐसा न करने दें क्योंकि इससे विस्फोट होने की संभावना रहती है। 8. सभी पटाखों को निपटाने से पहले उन्हें पानी में भिगो दें। 9. जानवर पटाखों से होने वाले शोर के प्रति संवेदनशील होते हैं। समस्याओं से बचने के लिए अपने पालतू जानवरों को घर के अंदर रखें। 10. अगर पटाखों से आपका बच्चा घायल हो गया है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाएं और डॉक्टरों से मदद लें। 11. अगर आंख में चोट लग जाए तो बच्चे को आंखें रगड़ने न दें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.