TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

दिवाली पर बच्चों को चॉक्लेट-टॉफी नहीं बल्कि गिफ्ट में दें ये चीजें, फूले नहीं समाएंगे वह

Diwali Gifts For Children: बच्चों को दिवाली पर अक्सर ही लोग चॉक्लेट्स लाकर दे देते हैं. लेकिन, बच्चों की सेहत के लिए ये चीजें अच्छी नहीं हैं. इनके बजाय कुछ हेल्दी या यूनिक चीजें गिफ्ट में बच्चों को दी जा सकती हैं.

What to gift kids for Diwali: दिवाली पर बच्चों को देने के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट्स. Image Credits- AI

Diwali 2025: दिवाली के मौके पर जब किसी दोस्त या रिश्तेदार के घर जाया जाता है तो उनके बच्चों के लिए भी गिफ्ट्स लेकर जाए जाते हैं. लेकिन, बड़ों के लिए तो बेहद सोच-समझकर गिफ्ट लिए जाते हैं लेकिन बच्चों को खुश करने के लिए उन्हें सीधा-सीधा चॉक्लेट पकड़ा दी जाती है. यह सही नहीं है. बच्चों की डॉक्टर यानी पीडियाट्रिशियन डॉ. रैना बरार का कहना है कि बच्चों को दिवाली पर चॉक्लेट्स गिफ्ट में नहीं देने चाहिए बल्कि उनके लिए भी सोचे-समझे गिफ्ट्स (Diwali Gifts) खरीदने चाहिए. आइए जानते हैं डॉक्टर के अनुसार बच्चों को दिवाली पर गिफ्ट में क्या देना सही है.

यह भी पढ़ें- Diwali 2025: दिवाली पर बॉस को गिफ्ट में देने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 कॉर्पोरेट गिफ्ट्स, लगेंगे बेहद प्रोफेशनल

---विज्ञापन---

बच्चों के लिए दिवाली गिफ्ट आइडिया | Diwali Gift Ideas For Children

डॉक्टर रैना का कहना है कि बच्चों को मैदे से भरे बिस्कट, अनहेल्दी चिप्स और चीनी देने से परहेज करें. अगर बड़ों को आप फल और ड्राईफ्रूट दे रहे हैं और आपको लग रहा है कि ये गिफ्ट्स बच्चों के लिए बोरिंग हैं तो ऐसे कुछ गिफ्ट ऑप्शंस हैं जो बच्चों को दिए जा सकते हैं.

---विज्ञापन---

फैंसी स्टेशनरी - बच्चों के लिए आजकल बाजार में अलग-अलग तरह की फैंसी स्टेशनी मिलती है. आप बच्चे के लिए स्टेशनरी का सामान ले सकते हैं.

खिलौने - खिलौने छोटे हों या बड़े बच्चों को पसंद ही आते हैं. ऐसे में बच्चों के लिए उनकी पसंद के खिलौने लिए जा सकते हैं. आपको एक से बढ़कर एक ऑप्शंस भी मिल जाएंगे.

कपड़े - आप करीबी रिश्तेदारों के बच्चों को कपड़े भी दे सकते हैं. कपड़े भी बच्चों को बेहद पसंद आते हैं.

ये ऑप्शंस भी हैं अच्छे

पजल्स वाले गेम्स - बच्चों के लिए ब्रेन बूस्टिंग गिफ्ट्स (Brain Boosting Gifts) भी लिए जा सकते हैं. पजल्स वाले गेम्स खासतौर से बच्चों को अच्छे लगते हैं.

पिग्गी बैंक - छोटी उम्र से ही बच्चों को पैसों का मूल्य समझाना हो तो उन्हें उपहार में पिग्गी बैंक दिया जा सकता है. बच्चों के लिए बाजार में अलग-अलग डिजाइन के पिग्गी बैंक्स आसानी से मिल जाते हैं.

स्टोरी बुक्स - कहानी की किताबें बच्चों को देने के लिए अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हैं. बच्चों को अलग-अलग तरह की कहानियों की किताबों दी जा सकती हैं.

बैग्स - बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए या अपना सामान रखने के लिए बैग दिए जा सकते हैं. बच्चा छोटा हो तो उसे कार्टून कैरेक्टर वाले बैग्स दिए जा सकते हैं.

क्ले या पॉटरी किट - बच्चों को क्ले या पॉटरी किट दी जा सकती है. इस तरह की चीजें बच्चों को खेलने के लिए बेहद अच्छी लगती हैं.

दीया पेंटिंग किट - दिवाली के मौके पर इस तरह के गिफ्ट्स भी बच्चों को अच्छे लगते हैं. बच्चें इन गिफ्ट्स को पाकर इन्हीं में रम जाते हैं

यह भी पढ़ें- Diwali 2025: ऑफिस दिवाली पार्टी में पहनने के लिए परफेक्ट हैं ये आउटफिट्स, सेलेब्स के इन लुक्स पर डाल लीजिए एक नजर


Topics:

---विज्ञापन---