TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

दिवाली के दीयों को वेस्ट समझ के गलती से भी न फेंके, इन 3 तरीकों से करें Reuse

Diwali 2024: दीपावली प्रकाश का पर्व है। इस त्योहार में दीये लगाए जाते हैं। हालांकि, दीयों को अधिकतर लोग जलाने के बाद फेंक देते हैं क्योंकि उनका पूजा में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। पर क्या आप जानते हैं कि दीयों का और भी कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है? अगर नहीं, तो पढ़िए यह रिपोर्ट।

Diwali 2024: दिवाली, जो दीपों का त्योहार है, हर वर्ष देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर घरों को दीयों से सजाना एक पारंपरिक रिवाज है। लेकिन इस खूबसूरत त्योहार के बाद, अक्सर हम दीयों को एक तरफ रख देते हैं या फेंक देते हैं। हालांकि, दीयों को रियूज करने के कई शानदार तरीके हैं, जो न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी हैं, बल्कि हमारी मेंटल क्रिएटिविटी को भी प्रोत्साहित करते हैं। यहां हम आपको अपनी रिपोर्ट के जरिए कुछ उपाय दे रहे हैं, जिनसे आप दिवाली के दीयों को फिर से उपयोग कर सकते हैं।

ऐसे करें दिवाली के दीयों का रियूज

1. सजावट के लिए इस्तेमाल करें पुराने दीयों को फिर से सजाने का सबसे आसान तरीका है। इन्हें अपनी पसंद के रंगों से पेंट करके या फिर स्टेंसिल से डिजाइन बनाएं। इसके बाद सजाए गए दीयों को घर के अलग-अलग हिस्सों में रखें, जैसे कि अलमारी, टेबल, या खिड़कियों पर। इससे आपके घर की सुंदरता बढ़ेगी और दीयों का उपयोग भी हो जाएगा। ये भी पढ़ें- कब्ज भी बन सकती है हार्ट अटैक की वजह, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा 2. पौधों के लिए सजावट यदि आपके घर में छोटे पौधे हैं, तो आप पुरानी दीयों को उन पौधों के चारों ओर रख सकते हैं। इससे पौधों की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा, आप दीयों को छोटे गमलों के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां आप सजावटी पौधे या फूल रख सकते हैं। यह आपके घर के हर कोने को एक नया लुक देगा। [caption id="attachment_936228" align="alignnone" ] Photo Credit- MetaAI[/caption] 3. आर्ट एंड क्राफ्ट्स बच्चों के साथ मिलकर दीयों को रचनात्मकता के लिए इस्तेमाल करना एक शानदार आइडिया है। आप दीयों को कलर करके या उन पर अट्रेक्टिव पेंटिंग्स बनाकर बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट्स बना सकते हैं। यह बच्चों के लिए एक मजेदार एक्टिविटी भी होगी, जिससे वे अपने हाथों से कुछ नया सीखेंगे। साथ ही, इस प्रक्रिया में वे अपने विचारों को भी व्यक्त कर सकेंगे। इसके अलावा, इन इस्तेमाल किए गए दीयों से आप घर में धुआं या धूनी देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर लोग कपूर जलाने के लिए बर्तन या फिर किसी खुशबूदार तेल से घर को महकाने के लिए डिफ्यूजर का यूज करते हैं, तो आप ये दोनों काम भी आसानी से पुराने दीयों की मदद से कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- दिवाली पर मिठाइयों से न करें परहेज, इन 5 हेल्थ टिप्स को करें फॉलो, मजबूत होगी इम्यूनिटी! Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics: