TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

क्या आप भी दिखना चाहती हैं पार्टी में हॉट? ट्राई करें दिशा पटानी का ये लुक

दिशा पटानी ने सिल्वर मिनी ड्रेस के साथ अपने लेटेस्ट ग्लैम आउटिंग के साथ अपने लुक को हमेशा की शानदार और हॉट रखा। साथ ही उन्होंने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। उनके इस लुक को आप भी ट्राई कर सकते हैं।

Disha Patani Look
अभिनेत्री दिशा पटानी अपने का लुक काफी ध्यान रखती हैं। वह ग्लैमर के साथ-साथ अपने लुक में हॉटनेस को जरूर एड करती हैं। वहीं, अभिनेत्री ने अपने नए लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आई। साथ ही कमेंट बॉक्स में लोगों ने उनकी तारीफ भी की। इस आउटफिट में अभिनेत्री ने अपने मेकअप को भी परफेक्ट बनाया और गुलाब होंठों के साथ मेकअप को कंप्लीट किया। ऐसे में अगर भी आप अपने लुक को हॉट बनाना चाहते हैं तो उनके इस आउटफिट को जरूर ट्राई करें।

दिशा की सिल्वर ड्रेस

दिशा पटानी सिल्वर मिनी ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जो चमकीली जड़ी से भरी थी, लेकिन जिस चीज ने हमारा ध्यान सबसे ज्यादा खींचा, वह थी उनकी खूबसूरती और हॉटनेस, जो उनके दिन के आउटफिट से मेल खा रही थी। दिशा ने एक ड्रीमी ग्लैम लुक में खुद को परफेक्ट बनाया, जिसमें उनके रेडिएंट बेस को ब्रोंजिंग ड्रॉप्स के साथ मिक्स फाउंडेशन का इस्तेमाल करके तैयार किया गया था, जो एक सन-किस्ड लुक के साथ-साथ एक ग्लो वाला टच देता है। उन्होंने अपनी पलकों पर चमकदार ब्रोंज आईशैडो, कर्ल्ड लैश लुक के लिए मस्कारा, गालों पर ब्लश और हाइलाइटर और अपने पाउट को परफेक्ट रंग देने के लिए गुलाबी के रंग का लिप कलर लगाया। ये इनके पूरे लुक को कंप्लीट कर रहा था।

हेयर स्टाइल 

अगर दिशा की खूबसूरती कमाल की है, तो उनके बाल कैसे पीछे रह सकते हैं? उन्होंने अपने बालों को सैलून स्टाइल में स्टाइल किया है, जो उनके चेहरे को एकदम सही फ्रेम कर रहा है और सामने की तरफ बीच से बैंग्स बनाए गए हैं। उनके इस हेयर स्टाइल के साथ उनके इस हॉट लुक को खास मौके के लिए ट्राई कर सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---