Interesting Facts about Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो पिछले कुछ हफ्तों से बीमार चल रहे थे और ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हुए थे. उनकी हालत बहुत ही नाजुक थी, लेकिन कुछ दिन में वो घर वापस आ गए थे. उनका इलाज घर पर ही किया जा रहा था और उम्मीद लगाई जा रही थी कि वो जल्द ही स्वस्थ होंगे, पर उनके जाने की खबर ने पूरे हिंदुस्तान का दिल तोड़ दिया है. बता दें धर्मेंद्र 89 साल के थे और सोशल मीडिया पर काफी अपडेट रहते थे. ऐसे में हमें उनकी लाइफ से जुड़ी इन 5 बातों का पता होना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र की पहली पत्नी कौन है? इन्हें कहा था धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी की पहली और असली हीरोइन
---विज्ञापन---
Dharmendra की लाइफ से जुड़ी अहम बातें | Interesting Facts about Dharmendra Life
- बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र पंजाब की मिट्टी से जुड़े हुए थे. धर्मेंद्र हमेशा से सादगी भरा, घर का बना खाना पसंद किया करते थे. उनके रूटीन में देसी घी, मक्खन, लस्सी और सरसों के साग जैसे पारंपरिक स्वाद हमेशा शामिल हुआ करते थे.
- धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपना नाम बदल लिया था. उन्होंने अपना नाम दिलावर रख लिया था. हालांकि, उनके धर्म बदलने को लेकर हमेशा विवाद रहा है, लेकिन कहा जाता है कि कानूनी तौर पर दूसरी शादी करने के लिए ऐसा किया था.
- धर्मेंद्र की फेवरेट डिशों में मीठे करेले भी शामिल थे. उन्होंने Laughter Chefs के सेट पर इसे बनाने की डिमांड भी की थी. हालांकि, उसके पसंदीदा व्यंजन में सरसों का साग, मक्के की रोटी या लस्सी आदि शामिल थे.
- हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी रोलर कोस्टर से कम नहीं रही है. बता दें धर्मेंद्र हेमा मालिनी से शादी करने से पहले ही शादीशुदा थे और तलाक देने के लिए तैयार नहीं थे. वहीं दूसरी ओर, हेमा मालिनी का परिवार भी इस रिश्ते से खुश नहीं था.
- धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि धर्मेंद्र एक वक्त पर रेलवे की कॉलोनी की बालकनी में रहा करते थे और उनके पास देने के लिए किराया भी नहीं होता था.
इसे भी पढ़ें- धनिया को लंबे समय तक कैसे स्टोर करें? शेफ ने बताया फ्रिज में और बिना फ्रिज के धनिया को कैसे ताजा रखें
---विज्ञापन---