TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

धनतेरस पर पत्नी को गिफ्ट में दे सकते हैं ये 7 चीजें, शुभ कहे जाते हैं ऐसे उपहार

Dhanteras Gift Ideas: धनतेरस की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. ऐसे में पत्नी के लिए आप धनतेरस पर शुभ कहे जाने वाले गिफ्ट्स खरीद सकते हैं. इन गिफ्ट्स को देखकर पत्नी तो खुश हो ही जाएंगी, साथ ही घर में खुशहाली आएगी सो अलग.

Lucky Gifts For Dhanteras: धनतेरस पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट्स. Image Credit - AI

Dhanteras 2025: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर धनतेरस मनाया जाता है. इस साल यह दिन 18 अक्टूबर, शनिवार को पड़ रहा है. हिंदू धर्म में धनतेरस का अत्यधिक महत्व होता है. माना जाता है कि धनतेरस पर कुछ चीजें घर लाई जाएं तो इससे घर में धन और सुख-समृद्धि आती है सो अलग. ऐसे में धनतेरस पर खरीदारी (Dhanteras Shopping) करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन घर में सोना-चांदी या स्टील जैसी धातुओं की चीजें लाई जाती हैं. ऐसे में आप अपनी पत्नी के लिए इस दिन कुछ खास उपहार खरीद सकते हैं या कहें धनतेरस पर पत्नी के लिए किसी शुभ चीज को खरीदा जा सकता है. इससे धनतेरस की परंपरा तो पूरी हो ही जाएगी साथ ही पत्नी इन गिफ्ट्स को पाकर खुश हो जाएगी सो अलग.

धनतेरस पर पत्नी को दें ये शुभ गिफ्ट्स | Dhanteras Lucky Gifts For Wife

सोने या चांदी के गहने

---विज्ञापन---

पत्नी के लिए गहने खरीदे जा सकते हैं. गहना यूं ही खरीदने का उतना मोल नहीं होता जितना कि पत्नी के लिए खरीदने का होता है. पत्नी को सोने की चीजें दी जाएं तो घर में सफलता आती है. वहीं, चांदी के गहने देने पर घर-परिवार में शांति बनी रहती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें - आपको कैसे पता चलेगा कि यह प्यार है या जुनून? रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने कहा ये 10 साइन बताते हैं आपको लव है या ऑब्सेशन

इलेक्ट्रॉनिक्स

पत्नी को इस दिन कोई गैजेट या इलेक्ट्रोनिक चीजें खरीदकर दी जा सकती हैं. फोन, टीवी या फिर इयरबड्स जैसे गैजेट्स खरीद सकते हैं.

भगवान की प्रतिमा

सोने, चांदी, तांबे या मार्बल से बनी भगवान की प्रतिमा या कहें मूर्ति पत्नी को दी जा सकती हैं. इसे पूजा घर में रख सकते हैं. पत्नी अगर पूजा-पाठ करने वाली हो तो यह एक अच्छा धनतेरस गिफ्ट (Dhanteras Gift) साबित होगा.

कुकवेयर आइटम

पत्नी को आप कुकवेयर आइटम का सेट गिफ्ट में दे सकते हैं. चम्मच, गिलास, प्लेट, कुकर, गैस स्टोव, डिनर सेट, कटोरियां, केतली या फिर कोई और किचन टूल्स धनतेरस पर लिए जा सकते हैं.

घर की सजावट के लिए सामान

धनतेरस पर कुछ धातुएं खरीदना शुभ होता है. इन धातुओं से बनी चीजें अच्छा गिफ्ट ऑप्शन होती हैं. आप बेडरूम या अपना लिविंग रूम सजाने के लिए पत्नी को गिफ्ट में कुछ चीजें दे सकते हैं. तांबे के शो पीज, दीये या फिर नॉर्मल धूप, फूल या लाइट वगैरह दिए जा सकते हैं.

क्रिस्टल वाली रिंग

धनतेरस पर कुछ ऐसे क्रिस्टल्स हैं जिनसे बनी रिंग या फिर आप चाहे तो ब्रेसलेट या कुछ और पत्नी को दे सकते हैं. पन्ना या सफेद पुखराज खरीदा सकता है. इनसे घर में धन और समृद्धि आती है.

क्रिस्टल कछुआ

वास्तु में क्रिस्टल कछुआ बेहद शुभ माना जाता है. आप धनतेरस पर क्रिस्टल कछुआ खरीदकर पत्नी को उपहार में (Dhanteras Gift For Wife) दे सकते हैं. इसके अलावा क्रिस्टल वाला पिरामिड भी खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें - 30 की उम्र के बाद चेहरे पर रोजाना लगाएं ये 5 चीजें, झुर्रियां या फाइन लाइंस जल्दी नहीं आएंगी त्वचा पर


Topics: