Cracked Heels: ठंड के मौसम में एड़ियों का फटना एक आम बात है, लेकिन इसकी वजह से होने वाली समस्या आम नहीं। जब एड़ियां फटी हुई हो तो उसमें दर्द जलन और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, यहां तक की खून भी निकल आते हैं और चलना मुश्किल हो जाता है। कुछ फटी एड़ियों के कारण शर्मिंदगी भी महसूस करते हैं। अगर आपको भी सर्दियों में इस समस्या से परेशान हैं तो घर पर नेचुरल तरीके से क्रीम तैयार कर सकते हैं। ये क्रीम आपकी एडियों को नेचुरली हेल्दी रखने और रखने और एड़ियों की दरारों को हील मदद कर सकती है। आइए जानते हैं इसे घर पर बनाने का तरीका और किस तरह करें इसे अपने एड़ियों पर अप्लाई कर सकते हैं?
फटी एड़ियों का कारण
सर्दियों के हमारी स्किन रूखी और बेजान हो जाती है, जिस वजह से एड़ियों फटना आम बात है। लेकिन कई बार शरीर में विटामिन की कमी के कारण भी एड़िया फटने लगती है, जिसमें विटामिन बी-3, विटामिन ई और विटामिन सी की कमी शामिल है।
1. इसे लगाने के लिए रात को सोने से पहले अपनी एड़ियों को गुनगुने पानी से अच्छे से धो लें।
2. किसी साफ तौलिए से पैड़ों को पौंछ लें।
3. इसके बाद फटे हुए एड़ियों में इस क्रीम को लगाएं।
4. अब कॉटन जुड़ाब डालकर सो जाएं।
5. इसे आप लगातार 3 से 4 दिन तक लगाएं। इससे आपकी एड़ियां हमेशा के लिए स्मूथ और हेल्दी हो जाएगी।
इस क्रीम के फायदे
नारियल का तेल- ये आपकी स्किन को डिपली मॉइस्चराइज करता है और आपकी फटी एड़ियों को हील करने में मदद करता है।
ग्लिसरीन- ग्लिसरीन त्वचा में नमी को बनाए रखता है और स्किन को सोफ्ट करता है।
विटामिन-ई कैप्सूल- विटामिन-ई कैप्सूल स्किन को रिपेयर करता है और एड़ियों के क्रैक को भरने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें- 7 दिनों का डाइट प्लान करेगा 10 किलो तक वजन कम, जानें 8 हफ्ते तक क्या खाएं या क्या नहीं?Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।