---विज्ञापन---

ज्यादा उम्र के पति या पत्नी साबित होते हैं बेस्ट पार्टनर, फायदे जानकार चौंक जाएंगे

Best Marriage Age: हर इंसान के लिए शादी सबसे बड़ा फैसला होता है, लेकिन अक्सर घरवाले शादी से पहले लड़के और लड़की की उम्र पर काफी विचार करते हैं। अगर बात करें शादी में उम्र के अंतर की तो कई कपल्स की शादी में उनके पति की उम्र पत्नी से ज्यादा होती है। हालांकि, समय […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 26, 2023 13:45
Share :
Marriage tips for couples, marriage tips for wife, marriage tips for husbands 15 tips for a successful marriage, marriage tips funny, successful marriage tips, funny marriage tips for wife, best marriage advice in 5 words,
Marriage tips for couples, marriage tips for wife, marriage tips for husbands 15 tips for a successful marriage, marriage tips funny, successful marriage tips, funny marriage tips for wife, best marriage advice in 5 words,

Best Marriage Age: हर इंसान के लिए शादी सबसे बड़ा फैसला होता है, लेकिन अक्सर घरवाले शादी से पहले लड़के और लड़की की उम्र पर काफी विचार करते हैं। अगर बात करें शादी में उम्र के अंतर की तो कई कपल्स की शादी में उनके पति की उम्र पत्नी से ज्यादा होती है। हालांकि, समय के साथ इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है। अब जब महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं तो वो भी एक मैच्योर लड़के की चुन लेती है।

अब शादी के लिए उम्र में 10-20 साल का फासला भी मायने नहीं रखता, मायने रखता है तो सिर्फ पार्टनर संग आपसी समझ। आज के समय में उम्र का फासला अब इतना कोई मैटर नहीं रखता हैं। ऐसे बहुत से कपल हैं जिनमें ऐज गैप 10-20 साल का है लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी किसी मिसाल से कम नहीं। हैं जैसे

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक…. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। फिल्म इंडस्ट्री में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन, सोहा अली खान-कुणाल खेमू, अर्चना पूरन सिंह-परमीत सेठी, सनाया ईरानी- मोहित सहगल, प्रिंस नरुला-युविका चौधरी, नेहा धूपिया-अंगद बेदी, किश्वर मर्चेंट-सुयश राय जैसे स्टार कपल हैं जिनकी जिंदगी बहुत ही खूबसूरत और शांत है।

आइए जानते हैं ज्यादा उम्र वाले पार्टनर से शादी करने के क्या फायदे होते हैं?

सफल पार्टनर

---विज्ञापन---

Priyanka Chopra opens up about her 10 year age gap with Nick Jonas, says it was never a hurdle | Hindi Movie News - Times of India

ज्यादा उम्र वाले अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटते। वे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अच्छे से बैलेंस करते हैं।

जिम्मेदारी

अपने बड़े उम्र के लड़के से शादी करने से एक फायदा ये भी होता है कि वे इमोशनली स्ट्रॉन्ग होते हैं जबकि हम उम्र या कम उम्र के लड़कों में इगो की समस्या बहुत देखने को मिलती है।

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan,शादी की दूसरी सालगिरह पर बुरी तरह गुस्सा हो गई थीं ऐश्वर्या राय बच्चन, वजह हो ऐसी तो किसी का भी होगा बुरा हाल - aishwarya rai bachchan ...

मैच्योर

हम उम्र साथी ही हर तरह से मैच्योर हो जाते हैं। अपने प्रोफेशन लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक अच्छे से मैनेज कर लेते हैं। हीं एक सेटल्ड और सफल शख्स कहलाता हैं।

Malaika Arora Confesses Why She Has Decided To Get Married To Arjun Kapoor At The Age Of 49! ( Details Inside)

वक्त देना

मैच्योर पार्टनर आपको वैसे ही रहने देने में विश्वास रखते हैं जैसे आप हैं। वे अपने मुताबिक आपको बदलने की कोशिश नहीं करते और आपको आपकी मर्जी की जिंदगी जीने की आजादी देते हैं।

Buzz: Kareena Kapoor expecting her third child, see viral photo

अपने मन के अनुसार

एक मैच्योर पार्टनर अपने साथी पर प्यार लुटाने के मौके ढूंढता रहता है। वे अपने पार्टनर को बहुत स्पेशल फील करवाता है और उसके सपने पूरे करने में जुटा रहता है।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Aug 26, 2023 01:23 PM
संबंधित खबरें