TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Brain Exercise: भूलने की आदत से हैं परेशान? करें ये ब्रेन एक्सरसाइज और पाएं दमदार मेमोरी

Brain Exercise: आज के समय में बहुत लोगों को भूलने की आदत हो गई है। जरूरी चीजें एकदम दिमाग से गायब हो जाती हैं, बातें करते-करते लोग चीजों को भूल जाते हैं। अगर आपके साथ भी यही समस्या आ रही है तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ब्रेन एक्सरसाइज के बारे में जिन्हें आप रोजाना कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने दिमाग को एक्टिव बना सकते हैं।

Image Source Freepik
Brain Exercise: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में लोगों को अक्सर भूलने की समस्या का सामना करना पड़ता है। चाहे वो रोजमर्रा के काम हों ये जरूरी बातें, हम कई बार चीजें याद नहीं रख पाते। जैसे आपके शरीर को एक्सरसाइज की जरूरत होती है, वैसे ही दिमाग को भी उतनी ही एक्सरसाइज की जरूरत होती है। ब्रेन एक्सरसाइज न केवल याददाश्त बढ़ाने में मदद करती हैं, बल्कि एकाग्रता, सोचने की क्षमता और मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाती हैं। अगर आप ब्रेन की एक्सरसाइज रोजाना करते हैं तो इससे दिमाग एक्टिव और तेज बना रहता है। तो आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार ब्रेन एक्सरसाइज के बारे में जिन्हें आप रोजाना कर सकते हैं।

डांसिंग

[caption id="attachment_1220477" align="aligncenter" ] Image Source Freepik[/caption] अगर आप दिल खोलकर और इंजॉय करके डांस करते हैं तो इससे आपका शरीर और दिमाग दोनों ही एक्टिव होते हैं। जब आप नए स्टेप्स सीखते हैं या म्यूजिक पर थिरकते हैं तो आपका दिमाग मूवमेंट, लय और तालमेल को समझने लगता है। यह सभी के लिए बहुत ही बेहतरीन ब्रेन एक्सरसाइज है।

म्यूजिक बजाना

म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाने से ब्रेन के कई हिस्से एक्टिव होते हैं। जब आप गिटार, कीबोर्ड या कोई भी इंस्ट्रूमेंट बजाते हैं तो आपकी फोकस पावर, सुनने की क्षमता और सोचने की प्रक्रिया बेहतर होती है। इसके साथ ही यह आपके ब्रेन के दोनों हिस्सों को सक्रिय करता है।

ध्यान लगाना (मेडिटेशन)

मेडिटेशन से मानसिक शांति और एकाग्रता मिलती है। अगर रोजाना कुछ मिनट ध्यान किया जाए तो इससे स्ट्रेस कम होता है और दिमाग अधिक फोकस्ड व शांत रहता है। इसके साथ ही याददाश्त में सुधार होता है और दिमाग तेजी से काम करता है।

नई स्किल सीखना

नई चीजें सीखने से दिमाग को चुनौती मिलती है। चाहे वह नई भाषा सीखना हो, कोई नया कोर्स करना हो या क्रिएटिव स्किल (जैसे पेंटिंग या कोडिंग) सीखना हो, यह दिमाग को एक्टिव और मजबूत बनाता है। यह भी बहुत ही अच्छा ब्रेन एक्सरसाइज ऑप्शन है।

नए शब्द सीखना

[caption id="attachment_1220479" align="aligncenter" ] Image Source Freepik[/caption] अगर आप रोजाना नए शब्द सीखते हैं तो इससे सोचने और समझने की शक्ति बढ़ती है। हर दिन 5-10 नए शब्द याद करें और उन्हें वाक्यों में प्रयोग करें। इससे मेमोरी बेहतर होती है और दिमाग की प्रोसेसिंग स्पीड भी तेज होती है। ये भी पढ़ें-Mehndi Design: हाथों पर लगाना चाहते हैं स्टाइलिश मेहंदी, यहां से लीजिए लेटेस्ट डिजाइन आइडिया  Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।  


Topics:

---विज्ञापन---