---विज्ञापन---

Home Remedies For Removing Black Heads: इन घरेलू उपायों से रातों-रात गायब हो जाएंगे जिद्दी ब्‍लैकहैड्स, यकीन न हो तो ट्राई करके देखें

Home Remedies For Removing Black Heads: आजकल के लाइफस्टाइल में सभी को खूबसूरत दिखना होता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी अपनाते हैं। लेकिन बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण लोगों के फेस पर ब्‍लैकहैड्स हो जाते हैं। जिससे वो अक्सर परेशान रहते हैं। ऐसे मिलेगी ब्‍लैकहैड्स से मुक्ति इसलिए आज हम आपके […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 21, 2023 17:43
Share :
Home Remedies For Removing Black Heads
Home Remedies For Removing Black Heads

Home Remedies For Removing Black Heads: आजकल के लाइफस्टाइल में सभी को खूबसूरत दिखना होता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी अपनाते हैं। लेकिन बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण लोगों के फेस पर ब्‍लैकहैड्स हो जाते हैं। जिससे वो अक्सर परेशान रहते हैं।

ऐसे मिलेगी ब्‍लैकहैड्स से मुक्ति

इसलिए आज हम आपके लिए ब्‍लैकहैड्स को हटाने के उपाय लेकर आए हैं। जिससे आप आसानी से इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ब्‍लैकहैड्स हटाने के उपाय

1. टमाटर से दूर होंगे जिद्दी ब्‍लैकहैड्स

इस बात से कोई अनजान नहीं हैं कि टमाटर स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है। साथ ही ये एंटीसेप्टिक गुणों से युक्त होता है। इसलिए ब्‍लैकहैड्स को हटाने में ये कारगर होता है।

फेस पर लगाकर छोड़ दें

---विज्ञापन---

इसके लिए आपको टमाटर को मैश करना है और फेस पर लगाकर छोड़ देना है। अगले दिन सुबह फेस धो लें। नियमित ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा और ब्लैकहेड्स दूर होंगे।

यह भी पढ़ें – Nails Care Tips: नाखूनों की ग्रोथ और सुंदरता का रामबाण इलाज हैं ये टिप्स, आज ही करें फॉलो

2. नींबू से भी दूर होते हैं ब्‍लैकहैड्स

ब्‍लैकहैड्स को दूर करने के लिए नींबू भी बेहतर ऑप्शन है। चूकिं नींबू एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट है, इससे ब्‍लैकहैड्स होते हैं।

नमक मिलाकर फेस पर लगाएं

इसके लिए आपको नींबू के रस में थोड़ा-सा नमक मिलाकर इसे अपने फेस पर लगाना है। फिर अच्छे से फेस को धो लेना हैं। इससे आपके ब्‍लैकहैड्स दूर होंगे।

3. दही और ओट्स भी ब्‍लैकहैड्स हटाने में हैं कारगर

ब्‍लैकहैड्स दूर करने के लिए आपको दही और ओट्स दोनों का मिश्रण तैयार करना है। इसे आपके जिद्दी ब्‍लैकहैड्स दूर होंगे। इसके लिए आपको इसे नियमित फेस पर लगाना हैं।

4. बेकिंग सोडा भी करेगा मदद

अगर आपको भी अपने ब्लैकहेड्स हटाने हैं, तो इसके लिए बेकिंग सोडा भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आपको एक कटोरी में बेकिंग सोडा लेकर इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर एक पेस्ट बनाना हैं।

फेस पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें

इसके बाद इसे ब्लैकहेड्स पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ना है। इसके बाद गीले टूथ ब्रश से हल्के हाथों से मसाज करें, ऐसा करने से आपके ब्‍लैकहैड्स दूर हो जाएंगे।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 21, 2023 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें