Black Carrots Benefits: गाजर का नाम आते ही हमारे दिमाग में लाल गाजर का ख्याल आता है, लेकिन क्या आपको पता है कि गाजर सिर्फ लाल ही रंग की नहीं होती बल्कि काले रंग की भी होती है। काली गाजर देखने में गहरे जामुनी रंग की होती है और साथ ही पोषक तत्वों से भरपूर होती है। काली गाजर, लाल गाजर के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद होती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट की अधिक मात्रा पाई जाती है। साथ ही यह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को रोकने में मदद करती है। आइए जानते हैं काली गाजर खाने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
अगर आप काली गाजर का सेवन करते हैं तो यह वजन घटाने में काफी मदद मिलती है। दरअसल, इसमें कैलोरी की मात्रा भी कम होती है। आप इसे सलाद के रूप में खा सकते हैं या फिर इसे ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं।
आंखों के लिए फायदेमंद
आजकल के समय में कम उम्र में लोगों की आंखें कमजोर होती जा रही है, इसलिए आपको अपनी डाइट का खास ध्यान रखना चाहिए। काली गाजर खाने से आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद मिलती है। इसमें एंथोसायनिन यौगिक होता है, जो आपकी आंखों को कई बीमारियों से दूर रखता है।
इम्यूनिटी सिस्टम को बनाती है मजबूत
काली गाजर का सेवन करने से आपके शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है। इसके पोषक तत्व आपके शरीर से बैक्टीरिया और वायरस को दूर रखते हैं। विटामिन-सी से भरपूर काली गाजर, वाइट ब्लड सेल्स को बढ़ाने में मदद करती है।
कैंसर से बचाती है काली गाजर
अगर आप कई गंभीर बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो काली गाजर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। काली गाजर में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो डायबिटीज, हृदय रोग और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से दूर रखने में मददगार साबित हो सकता है। अपने शरीर को हेल्दी रखने के लिए आप हर रोज काली गाजर को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े-पीरियड्स से पहले होने वाले ब्रेस्ट पेन से हैं परेशान? आजमाएं ये उपायDisclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।