TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

भूमि पेडनेकर के नेकलेस सेट देख फैंस हुए दीवाने, आप भी करें ये लुक ट्राई

भूमि पेडनेकर एथनिक वाइब्स के साथ चर्चा में बनी हुई हैं, उनका ये ग्रिन लंहगा लुक लोगों का काफी पसंद आ रहा है। खास करके उनका नेकलेस सेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच है, जिसे आप भी खास मौके के लिए ट्राई कर सकते हैं।  

Bhumi Pednekar Look
भूमि पेडनेकर एथनिक ग्रीन आउटफिट में अपने फैंस को दीवाना बना रही हैं, जिसके साथ उन्होंने एक गोल्ड नेकलेस सेट को पेयर किया है। साथ ही उनका ग्लैमरेस मेअकप भी लोगों का ध्यान खींच रहा है, जो उनके लुक के साथ काफी मैच कर रहा है। 35 साल की अभिनेत्री ने मिनिमल एथनिक वाइब्स और दिलकश लाइट पिंक पाउट के साथ अपने परफेक्ट ग्लैमर से सभी को चौंका दिया। साथ ही उनका नेकलेस सेट भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है, जिसे आप भी किसी खास मौके के लिए ट्राई कर सकते हैं।

भूमि का मेकअप लुक

भूमि पेडनेकर ने अपना ग्लैमरस ग्रीन लुक से लोगों का दिल जीता और इस लुक में वह अपना जलवा बिखेरते हुए ट्रेंड सेट करती हुई नजर आ रही हैं। इनका मेकअप लुक फाउंडेशन और ब्रोंजर के साथ चेहरे को निखार रहा है, लाइनर उनकी आंखों को और भी बेहतर बना रहा है। उनकी पलकों पर चमक लाने के लिए सही तरीके से मस्कारे का इस्तेमाल किया गया, जिससे उनकी आंखें भरी और फैन-आउट लुक दे रही हैं। गालों पर लगा पीच ब्लश उसके रूप को और भी ग्लोइंग बना रहा है। उन्हें सही पाउट देने के लिए होंठों पर एक हल्के गुलाबी लिपस्टिक का इस्तेमाल किया गया।

हेयर स्टाइल और नेकलेस  

भूमि का हेयर स्टाइल  उनकी खूबसूरती के साथ काफी मैच कर रहा है। उन्हें बालों को एक स्लीक हाफ-टाइड लुक में स्टाइल किया गया, जो उनके ग्लैमरस लुक को पूरा कर रहा है। साथ ही उनका नेकलेस सेट उनके इस लुक को परफेक्ट बना रहा है। जिसे आप भी किसी ट्राई कर सकते हैं,  जिसे 3 लेयर चोकर सेट के साथ तैयार किया गया है।


Topics: