Bhai Dooj Homemade Gel: आज के समय में प्रदूषण, केमिकल युक्त उत्पादों और गलत खानपान की वजह से बाल कमजोर, बेजान और झड़ने लगते हैं. ऐसे में जरूरत होती है एक ऐसे प्राकृतिक उपाय की जो बालों को गहराई से पोषण दे और उन्हें फिर से मजबूत, चमकदार और स्वस्थ बनाए. एलोवेरा जेल और अलसी (Flax Seeds) एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जो आपके बालों को जड़ से मजबूत (Strong Hair ) बनाता है, ड्राइनेस ( Hair Dryness ) को दूर करता है और स्कैल्प को ठंडक देता है. आइए जानते हैं कि आप घर पर ही यह असरदार हेयर मास्क कैसे बना सकते हैं.
हेयर जेल | Hair Gel
सामग्री
- एलोवेरा जेल – 4 टेबल स्पून (ताजा या बाजार से खरीदा हुआ)
- अलसी के बीज (Flax Seeds) – 2 टेबल स्पून
- पानी – 1 कप
- नींबू का रस – 1 टीस्पून (अगर डैंड्रफ की समस्या है)
ये भी पढ़ें- Diwali 2025: त्योहार पर इस तरह बनाएं खीर, स्वाद आएगा ऐसा कि बार-बार कटोरी आगे कर देंगे मेहमान
---विज्ञापन---
बनाने की विधि
सबसे पहले एक पैन में 1 कप पानी लें और उसमें अलसी के बीज डालें. इसे मध्यम आंच पर उबालें जब तक यह गाढ़ा जेल जैसा न बन जाए (लगभग 8-10 मिनट). गैस बंद करें और थोड़ा ठंडा होने दें. फिर किसी सूती कपड़े से छानकर जेल निकाल लें. मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में तैयार अलसी का जेल लें, उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं. अगर आप चाहें तो इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं. अच्छे से मिक्स करें ताकि स्मूथ पेस्ट बन जाए. अब इस मास्क को लगाने के लिए सबसे पहले बालों को सेक्शन में बांटकर ये मास्क स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं. 30-45 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें.
---विज्ञापन---
हेयर मास्क के फायदे
ये मास्क बालों को प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइज (Hair Moisturize ) करता है. इसके साथ ही हेयर ग्रोथ को ( Hair Growth ) बढ़ावा देता है. इतनी ही नहीं बल्कि डैंड्रफ और खुजली को दूर करता है बालों में नैचुरल शाइन और स्मूदनेस लाता है और स्कैल्प को ठंडक और पोषण देता है. आप चाहें तो इस मास्क को हर हफ्ते लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR: दिल्ली एनसीआर का AQI गया 400 के पार, जहरीली हवा में निकलने से पहले जरूर करें ये 5 काम