TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर घर की चौखट पर इस तरह बनाएं रंगोली डिजाइन, त्योहार हो जाएगा और भी खास

Bhai Dooj Special:भाई दूज हो या कोई भी त्योहार, ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको अपने घर में रंगोली बनाने का काफी ज्यादा शौक होता है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए देखते हैं कुछ सुंदर रंगोली डिजाइन जिन्हें आप इस दिवाली बना सकते हैं.

दीपक और फूलों से सजाएं रंगोली. Image Source Social Media

Bhai Dooj Rangoli Design: भाई दूज हो या कोई भी त्योहार, घर को सजाने-संवारने का उत्साह हर किसी में होता है. बहुत से लोगों को अपने घर में रंगोली बनाने का खास शौक होता है, क्योंकि रंगोली न केवल घर की सुंदरता बढ़ाती है बल्कि इसे शुभता और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है. अगर आप भी अपने घर की चौखट या आंगन को रंगों से सजाना पसंद करते हैं, तो आइए देखते हैं कुछ सुंदर और आसान रंगोली डिजाइन, जिन्हें आप इस भाई दूज और दिवाली पर घर में बना सकते हैं और त्योहार को और भी खास बना सकते हैं.

भाई दूज रंगोली डिजाइन | Bhai Dooj Rangoli Design

दीपक रंगोली डिजाइन

आप चाहें तो इस तरह की रंगोली डिजाइन को आज के दिन बना सकती हैं. यह आपके घर की चौखट या आंगन में बेहद सुंदर लगेगी. साथ ही रौनक डालने के लिए आप दीपक का उपयोग भी कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

हैप्पी भाई दूज डिजाइन

आप चाहें तो इस रंगोली का चुनाव कर सकती हैं जो कि काफी सुंदर और सिंपल लगती है. साथ ही आप रंगोली पर “हैप्पी भाई दूज” भी लिख सकती हैं, जिसे देखकर आपके परिवार वाले बेहद खुश हो जाएंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ें- Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर त्वचा पर चाहते हैं चमक? लगाएं ये 3 फेस पैक, बहन भी पूछेगी कहां से कराया फेशियल

फ्लोरल डिजाइन

आप इस तरह की फ्लोरल डिजाइन का चुनाव कर सकते हैं जो कि काफी सुंदर और अलग सी लगती है. साथ ही आप इस डिजाइन को कई दूसरी डिजाइनों में भी बना सकती हैं.

भाई-बहन चित्र डिजाइन

अगर आप कुछ अलग रंगोली डिजाइन बनाना चाहती हैं तो भाई बहन के चित्र को भी रंगोली की मदद से बना सकती हैं, जो कि काफी सुंदर और भाई दूज के पावन दिन के लिए बेस्ट साबित हो सकती है.

भाई का टीका करते डिजाइन

आप इस तरह से टीका करते हुए भी रंगोली बनाने का चुनाव कर सकती हैं, जो कि बहुत ही सुंदर और अलग सी लगती है.

ये भी पढे़ें- Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर अपने भाई बहन के साथ करें इन मंदिरों के दर्शन, हमेशा बना रहेगा प्यार


Topics:

---विज्ञापन---