---विज्ञापन---

घूमने का बना रहे हैं प्लान… दिल्ली-NCR के ये टैरेस कैफे आपके वीकेंड को बना देंगे शानदार

Best Rooftop Cafe in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में आज तक आप कई ऐतिहासिक इमारतों को देखने गए होंगे। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे कैफे जो खुले आसमान के नीचे बने होते हैं, यानी रूफटॉप कैफे। इस वीकेंड अपने परिवार के साथ इन जगहों पर जाकर समय बिता सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 17, 2024 13:36
Share :
Best Rooftop Cafe in Delhi-NCR

Best Rooftop Cafe in Delhi-NCR: शहरों में आजकल नई नई थीम के साथ कई कैफे खोले जा रहे हैं। इस जगहों को इस तरह से सजाया जाता है कि ये लोगों का मन मोह लेते हैं। आजकल दिल्ली-एनसीआर में रूफटॉप कैफे का काफी चलन बढ़ता जा रहा है। जिन लोगों को खुले आसमान के नीचे अपने पसंदीदा लोगों के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है तो ये खबर उन्हीं के लिए हैं। दिल्ली-NCR में इन दिनों कई इस तरह के कैफे खुले हैं, जहां पर इस वीकेंड जाकर आप अपना और अपनी फैमिली का दिन बना सकते हैं।

स्काई हाउस

नोएडा में स्काईहाउस कैफे बिल्डिंग की छत पर बहुत ही खूबसूरत सजावट के साथ बनाया गया है। जो अपनी बैठने की व्यवस्था के लिए काफी मशहूर है। इसका इंटीरियर एकदम हल्की लाइट के साथ बनाया गया है। यहां पर लाइव संगीत का अनुभव आप ले सकते हैं, जिससे माहौल काफी शानदार बना रहता है। स्काईहाउस कैफे में आप अपने मनपसंद खाने का स्वाद ले सकते हैं। यहां पर बार फूड, उत्तर भारतीय, चीनी और कई प्रकार की ड्रिंक्स भी आपको मिल जाएंगी।

---विज्ञापन---

रोडहाउस कैफे

खाने के शौकीनों को रोडहाउस कैफे काफी भाता है। दिल्ली में ग्रेटर कैलाश में छत पर बना यह कैफे घरेलू शैली में खाना पकाने के लिए मशहूर है। यहां पर आप एक आरामदायक और खूबसूरत माहौल में अपने खाने का आनंद ले सकते हैं। छत पर बैठने की व्यवस्था आकर्षण को और ज्यादा बढ़ाती है। यहां भी आपको लाइव संगीत का ऑप्शन मिल जाता है।

ये भी पढ़ें… Raksha Bandhan Hairstyle Ideas 2024: इस रक्षाबंधन ट्राई करें ये सेलिब्रिटी हेयर स्टाइल, लगेंगी कमाल

---विज्ञापन---

मिया बेला

मिया बेला कैफे हौज खास किले में बना है, जहां से किले और झील के शानदार दृश्यों को आप देख सकते हैं। दिल्ली के इस टैरेस कैफे में रंग-बिरंगे कुशनों के साथ आलीशान नीली सीटें बैठने के लिए लगाई गई हैं। इसके साथ ही यहां पर फूलों की सजावट इसको खास लुक देती है। यहां पर खाने के अलावा इसके आसपास का माहौल आपको काफी सुकून देता है। इस वीकेंड आप अपने परिवार के साथ यहां पर समय बिता सकते हैं।

AMPM कैफे और बार

दिल्ली में ये जगह शाम के वक्त गुलजार होती है, खासकर वीकेंड में इस जगह पर काफी रश रहता है। अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक अच्छी जगह तलाश रहे हैं तो यहां जा सकते हैं। एएमपीएम में बार मॉकटेल, कॉकटेल, बियर और वाइन का आप आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही कई तरह के फूड भी आपको यहां पर मिल जाएंगे। आप यहां पर अपने पसंद का संगीत भी मिल जाता है। इस वीकेंड कुछ अच्छी जगह एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इनमें से कोई भी जगह आप चुन सकते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 17, 2024 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें