TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Travel Destination: चाहते हैं परिवार संग यादगार ट्रिप? भारत की ये जगहें हैं परफेक्ट डेस्टिनेशन

ऐसे बहुत से लोग है जिनको घूमने का काफी शौक होता हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से है और फैमिली ट्रिप पर जाने का सोच रहें हैं तो आइए जानते हैं कि कौन-सी जगह आपकी फैमिली ट्रिप के लिए परफेक्ट हो सकती हैं।

Travel Destination: अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं और अपने परिवार के साथ यादगार छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो भारत में ऐसे कई सुंदर और शांत जगहें हैं जहां आप जा सकते हैं। परिवार के साथ समय बिताने के लिए ये जगहें बिल्कुल परफेक्ट हैं यहां प्राकृतिक सुंदरता, मनोरंजन और शांति सब कुछ एक साथ मिलता है तो आइए जानते हैं कौन-सी वह जगह है जहां की सैर जरूर करनी चाहिए।

कोडाइकनाल

दक्षिण भारत की पहाड़ियों में बसा कोडाइकनाल एक शांत और ठंडी जगह है। यहां की झीलें, हरियाली और झरने बच्चों और बड़ों सभी को काफी पसंद आते हैं। परिवार के साथ नेचर वॉक, बोटिंग और पिकनिक का मजा यहां लिया जा सकता है। यह फैमिली ट्रिप के लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

अरु वैली

पहाड़ों और हरे-भरे घास के मैदानों से घिरी अरु वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग जैसी है। यह जगह बेहद शांत और कम भीड़-भाड़ वाली है, जहां आप अपने परिवार के साथ सुकून से समय बिता सकते हैं।

नागीन झील

डल झील के पास स्थित नागीन झील एक शांत और साफ-सुथरी जगह है। यहां शिकारा राइड और हाउसबोट में रुकने का अनुभव बच्चों के लिए बेहद खास होता है।

चोपता

ऐसे बहुत से लोग है जो अपने परिवार के साथ पहाड़ों में घूमना पसंद करते हैं। इसके साथ ही आप शांति और हरियाली ढूंढ रहे हैं तो चोपता जरूर जाएं। यह जगह मिनी स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया के नाम से जानी जाती है।

तवांग

पूर्वोत्तर भारत का यह छोटा सा शहर प्राकृतिक सुंदरता और बौद्ध संस्कृति से भरपूर है। यहां के मठ, झीलें और पहाड़ी नज़ारे परिवार के साथ घूमने के लिए आदर्श हैं। तवांग की शांत वादियां बच्चों और बुजुर्गों दोनों को खूब पसंद आएंगी।
ये भी पढ़ें- Coffee Crave Trend 2025: सुबह-सुबह क्लब में कॉफी और म्यूज़िक? Gen Z के नए ट्रेंड ने इंटरनेट पर मचाया तहलका


Topics:

---विज्ञापन---