TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Berry Orange Soda Recipe: गर्मी में एकदम चिल्ड रखती है ये समर ड्रिंक, जानें बनाने की आसान विधि

Berry Orange Soda: गर्मियों का मौसम है और धूप-पसीना बेहाल कर देता है। इस मौसम में घर से बाहर जाने के नाम पर ही हालत खराब होने लगती हैं।गर्मियों में हर कोई चाहता है कि वो कुछ ना कुछ ठंडा या फिर कुछ ऐसा पीता रहें, जो राहत दें। इसलिए आज हम आपको बताने जा […]

Berry Orange Soda Recipe
Berry Orange Soda: गर्मियों का मौसम है और धूप-पसीना बेहाल कर देता है। इस मौसम में घर से बाहर जाने के नाम पर ही हालत खराब होने लगती हैं।गर्मियों में हर कोई चाहता है कि वो कुछ ना कुछ ठंडा या फिर कुछ ऐसा पीता रहें, जो राहत दें। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं बैरी ऑरेंज सोडा के बारे में, जो स्वाद में बहुत ही लजीज है। साथ ही इसे बनाना भी बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए ऑरेंज जूस, स्ट्रॉबेरी और नींबू चाहिए होता है और ये बहुत जल्दी बनकर तैयार भी हो जाती हैं। चलिए जान लेते हैं कि कैसे बनाते हैं बैरी ऑरेंज सोडा, जो चिल्ड रखता है।

बैरी ऑरेंज सोडा बनाने के लिए जरूरी सामग्री

2 कप संतरे का रस, 500 मिली स्प्राइट, आवश्यकता अनुसार नींबू के टुकड़े, आवश्यकता अनुसार पुदीने के पत्ते, 1 छोटा चम्मच चीनी, 1 कप स्ट्रॉबेरी

इस तरह से तैयार करें बैरी ऑरेंज सोडा

बैरी ऑरेंज सोडा बनाने के लिए आपको सबसे पहले स्ट्रॉबेरी लेना हैं। इसके बाद इसे अच्छे से धो लें और काट लें। इसके साथ ही नींबू को भी धो लें और काट लें। इसके बाद सर्विंग गिलास लें और इसमें कटी हुई स्ट्रॉबेरी, नींबू के स्लाइस, पुदीने के पत्ते और 1 टीस्पून चीनी डाल लें। इसके बाद इन सभी को अच्छे से मिला लें। फिर इसमें छोटे-छोटे बर्फ के टुकड़े डाल लें और इसके बाद इसमें आधा कप संतरे का रस और 1/4 कप सोडा डालें और इसे अच्छे से मिला लें। इसके बाद इसमें अपने स्वाद के हिसाब से स्वीटनेस एड कर लें। इसके बाद आप इसे एंजॉय कर सकते हैं। (ध्यान दें- इस समर ड्रिंक को बनाते समय इस बात को खास ख्याल रखना है कि संतरे का रस पहले से निकला हुआ ना हो। मतलब इसको बनाने के लिए आप हमेशा ही ताजा संतरे के रस का इस्तेमाल करें, जिससे इसका टेस्ट ना बिगड़े। साथ ही अगर आप पहले से निकालकर रखा संतरे का रस यूज करेंगे तो ये इसके टेस्ट को बिटर कर देगा और एकदम अच्छा नहीं लगेगा। इसके साथ ही अगर आप इसको और भी ज्यादा रिफ्रेशिंग बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इसमें लेमन और पुदीने की पत्तियों को भी एड कर सकते हैं।)


Topics: