---विज्ञापन---

Beard Growth TIPS: रात में सोने से पहले इस तेल से करें मालिश, मिलेगी जबरदस्त हैवी बियर्ड

Beard Growth TIPS: इन दिनों लंबी और हैवी बियर्ड का ट्रेंड है। हर लड़का लंबी, घनी और हैवी दाढ़ी रखना चाहता है। यह देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। जो आपकी पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा सकता है। ज्यादातर पुरुष ऐसे हैं, जिनकी दाढ़ी कम आती है। ऐसे लोग बढ़ी और हैवी बियर्ड की […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 24, 2023 12:35
Share :
Beard Growth TIPS Almond oil beneficial for heavy beard
Beard Growth TIPS Almond oil beneficial for heavy beard

Beard Growth TIPS: इन दिनों लंबी और हैवी बियर्ड का ट्रेंड है। हर लड़का लंबी, घनी और हैवी दाढ़ी रखना चाहता है। यह देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। जो आपकी पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा सकता है। ज्यादातर पुरुष ऐसे हैं, जिनकी दाढ़ी कम आती है। ऐसे लोग बढ़ी और हैवी बियर्ड की चाहत रखते हैं, लेकिन उनकी बियर्ड की ग्रोथ ठीक से नहीं होती है।

दाढ़ी बढ़ाने के लिए अधिकतर लोग बाजार में मिलने वाले कैमिकल युक्त प्रोडक्ट का यूज करते हैं, जो कई बार साइड इफेक्ट दे जाते हैं। साथ ही एक वक्त के बाद उनका असर गायब हो जाता है। ऐसे में आप बादाम तेल के नुस्खे की मदद से अपनी दाढ़ी को तेजी से न सिर्फ बढ़ा सकते हैं, बल्कि एक हैवी बियर्ड भी पा सकते हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि दाढ़ी वाले हिस्से में बादाम के तेल से मालिश करने से बियर्ड ग्रोथ में हेल्प मिल सकती है।

---विज्ञापन---

बादाम तेल से बढ़ाएं दाढ़ी

दरअसल, बादाम का तेल विटामिन ई, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है। यह बालों के विकास में मददगार है। बादाम तेल की मदद से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे सूजन कम होती है। दाढ़ी बढ़ाने में भी बादाम तेल लाभकारी होता है। नीचे जानिए दाढ़ी बढ़ाने के लिए बादाम तेल का घरेलू नुस्खा क्या है?

दाढ़ी बढ़ाने के लिए ऐसे लगाएं बादाम तेल

सबसे पहले 1 कटोरी में 1 चम्मच बादाम तेल लेना है।
फिर इसमें 1 चम्मच जोजोबा तेल डलना होगा।
इन दोनों को मिक्स करके हल्का गर्म करें।
अब इसे दाढ़ी वाले एरिया पर लगाकर मसाज करें।
4-5 मिनट मालिश करने के बाद इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
इसके बाद आप साफ पानी से चेहरा धो लें।
रात में सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें।
नियमित तौर पर ऐसा करने से जल्द परिणाम देखने को मिलेंगे।

---विज्ञापन---

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 22, 2023 01:11 PM
संबंधित खबरें