---विज्ञापन---

अखरोट और बहुत कुछ हैं खास, डिप्रेशन से नहीं होगें परेशान, इन 5 बेहतरीन टिप्स के साथ

Mental Problems Disappear Make 5 Tips:  मानसिक रोगों से बचने के लिए हम ना जाने कितने रूपए अस्पतालों में देकर चले आते हैं। इस रोग से बचाने के लिए डाॅक्टर्स कई दवाईयों का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, लेकिन अपने खान-पान में कुछ बेहतरीन तत्वों को भी जोड़कर इस भयानक बीमारी से बचा जा […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 10, 2023 21:16
Share :

Mental Problems Disappear Make 5 Tips:  मानसिक रोगों से बचने के लिए हम ना जाने कितने रूपए अस्पतालों में देकर चले आते हैं। इस रोग से बचाने के लिए डाॅक्टर्स कई दवाईयों का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, लेकिन अपने खान-पान में कुछ बेहतरीन तत्वों को भी जोड़कर इस भयानक बीमारी से बचा जा सकता है।इनमें कई सेहतमंद फायदे छुपे होते हैं।

सैल्मन खाने के फायदे- सैल्मन में ओमेगा-3 फैटी एसिड सहित भरपूर मात्रा में स्वस्थ वसा होती है। एक रिसर्च के अनुसार-ओमेगा-3 माइंड में कई बदलाव करने का काम करता है और मानसिक विकास को भी बढ़ाता है। इससे माइंड को अधिक ऑक्सीजन मिलता है, जो हमें पुरानी जानकारी को याद रखते हुए नई जानकारी को बनाए रखने में मदद करता है।

---विज्ञापन---

डार्क चॉकलेट के फायदे- डार्क चॉकलेट खाने से मूड काफी सही रहता है, इसकी मदद से मानसिक स्वास्थ्य में कई बदलाव आते हैं। यह डिप्रेशन को भी कम करने का काम करता है, डार्क चॉकलेट खाने से मानसिक परेशानियों से बचा जा सकता है।

केला खाने से लाभ- केला खाने से आपका मूड बेहतर हो सकता है क्योंकि केला ट्रिप्टोफैन से भरपूर होता है, जो एक एमिनो एसिड है जो सेरोटोनिन को बढ़ाने में मदद करता है। ट्रिप्टोफैन नींद में सुधार करने और भोजन को पचाने में भी मदद करता है।

---विज्ञापन---

अखरोट खाने से मिलेगा आराम- अखरोट लिनोलेनिक एसिड और ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर होता है। अखरोट में पॉलीफेनोलिक यौगिक होते हैं जो ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन को कम करते हैं। इसको खाने से आपके सोचने और समझने की क्षमता बेहतर होती है। सिर्फ आधा कप अखरोट खाने से तनाव काफी कम हो जाता है।

कद्दू के बीज खाने से मानसिक सुधार- कद्दू के बीज तनाव और चिंता के लक्षणों को कम करने का काम करते हैं। कद्दू के बीज में जिंक की अच्छी मात्रा होती है, जो याददाश्त और ध्यान की शक्ति में सुधार करता है। इन्हें खाने से ब्रेन फंक्शन बेहतर होता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 10, 2023 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें