---विज्ञापन---

Anxiety की समस्या से रहते हैं परेशान, तो पहले अपनी डाइट से हटाएं ये 5 चीजें

Foods Avoid During Anxiety: आजकल घर और ऑफिस का वर्क प्रेशर से हर तीसरे इंसान को एंग्जायटी की समस्या बढ़ रही हैं। एंग्जायटी क्या होती हैं? आप कैसा महसूस करते हैं? एंग्जायटी एक प्रकार का मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर है, जिसमें लोग हर बात में बहुत ज्यादा चिंता करने लगते हैं या घबराए हुए नजर आने […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 4, 2023 11:31
Share :
foods to avoid during anxiety
foods to avoid during anxiety

Foods Avoid During Anxiety: आजकल घर और ऑफिस का वर्क प्रेशर से हर तीसरे इंसान को एंग्जायटी की समस्या बढ़ रही हैं। एंग्जायटी क्या होती हैं? आप कैसा महसूस करते हैं? एंग्जायटी एक प्रकार का मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर है, जिसमें लोग हर बात में बहुत ज्यादा चिंता करने लगते हैं या घबराए हुए नजर आने लगते हैं।

इसमें इंसान को बस रोना आता हैं। यदि आपको एंग्जायटी की समस्या है तो आपमें कई तरह के शुरुआती लक्षण नजर आ सकते हैं जैसे भूख में कमी, हद से ज्यादा चिंता करना, हद से ज्यादा सोचना, घबराहट महसूस करना, रोना आना, नींद न आना, चिड़चिड़ापन जैसे कही चीजें होती हैं। हालांकि, इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानकर काफी हद तक इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है। कुछ फूड्स भी होते हैं, जो एंग्जायटी की समस्या को कम कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ डाइट के बारे में बताएंगे जिससे एंग्जायटी को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

कॉफी

Cup Of Coffee Photos, Download The BEST Free Cup Of Coffee Stock Photos &  HD Images

कॉफी और कैफीन चिंता का कारण नहीं बनते। हालांकि, कॉफी पीने के बाद कुछ लोगों की चिंता के लक्षण बिगड़ सकते हैं। यदि आपको संदेह है कि कॉफी आपकी चिंता को बढ़ा रही है, तो कॉफी पीने के बाद अपने तनाव के लेवल पर ध्यान दें।

---विज्ञापन---

शराब

MP News: शराब अहातों को खत्म कर लाइसेंस देकर बार बनाने की तैयारी, एमपी के  2580 अहाते एक अप्रैल से होंगे बंद | Preparation to make bar by giving  license to liquor

शराब पीने से आपका नर्वस सिस्टम पर भी प्रभाव होता है। यह आपको आराम करने में मदद कर सकता है, लेकिन यह आपको चिंतित भी कर सकता है। शराब का प्रभाव हर व्यक्ति पर अलग-अलग होता है। यदि आप शराब के सेवन के बाद चिंता महसूस करते हैं, तो इससे बचना सबसे अच्छा है।

फ्रूट जूस

Cancer Risk: Unsweetened Fruit Juice Increase risk of Cancer - बिना मिठास  वाला फ्रूट जूस भी है खतरनाक, बढ़ाता है कैंसर का खतरा | Navbharat Times

फ्रूट जूस सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं, लेकिन एंग्जायटी में अक्सर न पीने की सलाह दी जाती है। दरअसल, एंग्जायटी में इसे पीने से व्यक्ति को थकान हो सकती है।

डीप फ्राईड फूड

Deep Fry Chijo Ko Bhi Banana Hai Healthy To Kare Ye Kaam Tips For Deep  Frying By Rujuta Diwakar - तले हुए खाने को हेल्दी कैसे बनाएं, जानिए  एक्सपर्ट से खास टिप्स

एंग्जायटी में डीप फ्राईड फूड का सेवन नहीं करना चाहिए। डीप फ्राईड फूड आइटम्स में बड़ी मात्रा में सोडियम होता है, जो न्यूरोलॉजिकल सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि एंग्जायटी से पीड़ित होने पर तले हुए भोजन का सेवन न करें।

आर्टिफिशियल शुगर

खाने से पहले जाने आर्टिफिशियल स्वीटनर की सच्चाई: Artificial Sweeteners

आर्टिफिशियल शुगर वाले फूड आइटम्स मूड में बदलाव ला सकते हैं और नींद में खलल डाल सकते हैं। यही वजह है कि एंग्जायटी से पीड़ित व्यक्ति को इनसे बचना चाहिए।

 

 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Sep 04, 2023 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें