---विज्ञापन---

Ginger Chutney: खाने के स्वाद को बढ़ा देती है आंध्र प्रदेश की फेमस अदरक की चटनी, ये रही रेसिपी

How To Make Ginger Chutney: भारतीय खाने में चटनी की बहुत ही महत्ता होती है इसलिए इसे हर आहार में शामिल किया जाता है। चटनी खाने के स्वाद को दोगुना करने में मदद करती है इससे किसी भी बोरिंग खाने को स्वादिष्ठ बनाया जा सकता है। इसलिए आपको भारत में चटनी की कई वैराइटीज जैसे- […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Feb 24, 2024 20:33
Share :
Ginger Chutney
Ginger Chutney

How To Make Ginger Chutney: भारतीय खाने में चटनी की बहुत ही महत्ता होती है इसलिए इसे हर आहार में शामिल किया जाता है। चटनी खाने के स्वाद को दोगुना करने में मदद करती है इससे किसी भी बोरिंग खाने को स्वादिष्ठ बनाया जा सकता है।

इसलिए आपको भारत में चटनी की कई वैराइटीज जैसे- पुदीना चटनी, धनिया चटनी, प्याज चटनी या टमाटर चटनी आदि आसानी से देखने को मिल जाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए अदरक की चटनी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

---विज्ञापन---

ये आंध्र प्रदेश की फेमस चटनी है जिसको अलम पचड्डी के नाम से जाना जाता है। ये स्वाद में बहुत चटपटी और तीखी होती है। इसको बनाने में केवल 10-15 मिनट ही लगते हैं, तो चलिए जानते हैं अदरक की चटनी बनाने की विधि-

अदरक की चटनी बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • हरी मिर्च 200 ग्राम
  • अदरक 75 ग्राम
  • गुड़ 100 ग्राम
  • इमली 50-70 ग्राम
  • स्वादानुसार नमक
  • गर्म पानी
  • तेल 2 चम्मच
  • तड़के के लिए
  • तेल 2 बड़े चम्मच
  • सरसों के बीज 1 छोटा चम्मच
  • जीरा 1 छोटा चम्मच
  • करी पत्ता 2 टहनी
  • लाल मिर्च 2 सूखी

अदरक की चटनी कैसे बनाएं? (How To Make Ginger Chutney)

  • अदरक की चटनी बनाने के लिए आप सबसे पहले हरी मिर्च और अदरक को धोएं।
  • फिर आप इन दोनों को मोटे-मोट टुकड़ों में काटकर रख लें।
  • इसके बाद आप एक कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर गर्म करें।
  • फिर आप इसमें करीब 200 ग्राम हरी मिर्च डालकर पकाएं।
  • इसके बाद आप इसको मिर्च के रंग बदलने तक अच्छे से भून लें।
  • फिर आप इसमें कटा हुआ अदरक डालें और इसको करीब 2-3 मिनट तक भून लें।
  • इसके बाद मिक्सर जार में अदरक, हरी मिर्च, गर्म पानी, गुड़ और इमली डालकर अच्छी तरह से पीस लें।
  • फिर आप एक कढ़ाई में तड़के के लिए 2 चम्मच तेल डालकर गर्म करें।
  • इसके बाद आप इसमें 1 छोटा चम्मच जीरा और 1 छोटा चम्मच सरसों के बीज डालकर भून लें।
  • फिर आप इसमें 2 लाल सूखी मिर्च और 1 टहनी करी पत्ते का डाल दें।
  • इसके बाद आप इस तड़के को तैयार चटनी के ऊपर डाल दें।
  • अब आपकी टेस्टी आंध्र प्रदेश की स्पेशल अदरक की चटनी बनकर तैयार हो चुकी है।

Modafinil

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 01, 2022 04:58 PM
संबंधित खबरें